1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में भूकंप के तेज झटकों से दहले लोग

जिलेभर में मंगलवार रात को करीब 10.20 बजे आए भूकंप के तीन झटकों से लोग दहल गए। लोग तत्काल घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह खड़े हो गए। इस समय कोई खाने की तैयारी कर रहा था तो कोई खाने की। कई गहरी नींद में भी थे। अचानक आए भूकंप से लोग दहल गए।

Google source verification

श्रीगंगानगर. जिलेभर में मंगलवार रात को करीब 10.20 बजे आए भूकंप के तीन झटकों से लोग दहल गए। लोग तत्काल घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह खड़े हो गए। इस समय कोई खाने की तैयारी कर रहा था तो कोई खाने की। कई गहरी नींद में भी थे। अचानक आए भूकंप से लोग दहल गए।
लगभग सवा दस बजे के बाद पहला हल्का झटका महसूस हुआ। इसके दूसरा व फिर तीसरा तेज झटका आया। घरों में छत पर लगे पंखे हिलते नजर आए। कई लोगों ने बेड हिलने की बात भी कही। आसपास की चीजें हिलती देख भूकम्प आने का एहसास हुआ। भूकंप का पता चलते ही लोग घरों से बाहर भागने लगे और बाहर जाकर खड़े हो गए। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। यह झटके पूरे जिले सहित अन्य स्थानों पर भी महसूस किए गए। ग्रामीण इलाके में भी लोग भूकम्प के झटकों के दौरान घरों से बाहर निकल आए। सादुलशहर, सूरतगढ़, श्रीबिजयनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रामसिंहपुर, रावलामंडी, मन्नीवाली, राजियासर, बीरमाना, 10 सरकारी व सिद्धूवाला से भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली है।

—————————–

जैतसर. कस्बे सहित क्षेत्र में मंगलवार रात करीब सवा दस बजे अचानक भूकंप के झटके लगे। रिमझिम बारिश के बीच लगातार लगे भूकंप के झटकों के बाद ग्रामीण घरों से बाहर निकल गए एवं भूकंप को लेकर चर्चा करने लगे।
10 सरकारी. क्षेत्र में रात 10 बजकर 21 मिनट पर तीन बार भूकम्प के झटके महसूस किए गए। बाहर बरसात होने के कारण इस समय अधिकांश ग्रामीण अपने मकानों के अंदर ही थे। भूकंप के झटकों से छतों में लटके पंखे झूलने लगे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़