20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लेट फार्म दो और तीन पर नहीं है पूरा शैड

खराब मौसम में भुगतनी होती है परेशानी

2 min read
Google source verification
sriganganagar railway station

रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 2 व 3 पर यात्री गाडिय़ों की प्रतीक्षा किसी यातना से कम नहीं है। प्लेटफार्म पर सालों पहले लगाया गया यात्री शैड काफी छोटा है।

श्रीगंगानगर.

रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं. 2 व 3 पर यात्री गाडिय़ों की प्रतीक्षा किसी यातना से कम नहीं है। प्लेटफार्म पर सालों पहले लगाया गया यात्री शैड काफी छोटा है। इससे यात्रियों को सिर छुपाने की भी जगह नहीं मिलती। गर्मी की चिलचिलाती धूप हो या बरसात का मौसम हो, यात्रियों का परेशान होना तय है। प्लेट फार्म नं. 2 से 21 कोच वाली सुपरफास्ट नांदेड़ एक्सप्रेस और हरिद्वार इंटरसिटी रवाना होती है। 21 में से महज 12 यात्री डिब्बे ही इससे शैड के नीचे आ पाते हैं।

ए श्रेणी वाले गंगानगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंडल की ओर से विभिन्न यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। मगर शैड के विस्तार के लिए अब तक कोई योजना नहीं बनाई गई है। इस समय यात्रियों की संख्या भी कई गुणा बढ़ी है। मगर प्लेट फार्म पर लगे यात्री शैड को बढ़ाया नहीं गया है। शैड के नीचे जगह नहीं होने के कारण यात्रियों को कई बार खराब मौसम में खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। बरसात के मौसम में यात्री भीगते हुए उतरे और चढ़ते हैं।

हालांकि प्लेट फार्म नं. 1 पर 21 कोच की यात्री गाडिय़ों के लिए शैड बना है। पूरे बीकानेर मंडल में इतना बड़ा यात्री शैड किसी स्टेशन पर नहीं है। कई बार प्लेट फार्म नं. 1 के खाली न होने के कारण कई अन्य यात्री गाडिय़ों को भी 2 और 3 पर लगाया जाता है। स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने बताया कि रेल प्रशासन प्लेट फार्म नं. 2 व 3 पर शैड के विस्तार के लिए योजना बना रहा है।


मशीन से सफाई
स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सफाई के लिए एक आधुनिक मशीन मंगवाई गई है। मैकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीन से प्लेट फार्म की सफाई की जा रही है। यह आधुनिक मशीन लगभग 14 लाख रुपए की है। मैकेनाइज्ड क्लीनिंग मशीन इलेक्ट्रिक बेस्ड है, जो बैटरी से चलती है। स्टेशन पर सफाई का कार्य ठेके पर दिया हुआ है।