23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्सिंग और कराटे में दिखाया जोश

जिला ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को सीजीआर मॉल में कराटे प्रतियोगिता हुई।

2 min read
Google source verification
boxing

boxing

श्रीगंगानगर.

जिला ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को सीजीआर मॉल में कराटे प्रतियोगिता हुई। इसमें खिलाडिय़ों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अशोक वधवा ने खेलों के प्रति उत्साह दिखाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. दर्शन आहूजा ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल मैदान से जुडऩे का आह्वान किया। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

एटीएम पर सुरक्षा गार्ड रखने में बरत रहे कोताही

इनको किया सम्मानित

प्रतियोगिता में कराटे में स्वर्ण पदक विजेता मदन देवर्थ, मुयथाई में कांस्य पदक विजेता मुद्रिका और ममता वर्मा, बॉक्सिंग में रजत पदक विजेता दिपांशी ढाका और चंदन चौधरी तथा कराटे खिलाड़ी अनिल शर्मा और परितोष शर्मा को सम्मानित किया गया। श्री गुरुनानक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सुखविंद्र कौर, सीजीआर मॉल के निदेशक ओमप्रकाश, अजय सहारण, डॉ.कमल मेहंदीरत्ता, जिला खेल अधिकारी उम्मेदसिंह यादव, जिला ओलम्पिक संघ के राजाराम ढाका, हरमंदरसिंह जाखड़, कृष्ण बिश्रोई, महेंद्र गोदारा, सुमित्रा वर्मा, बसकोरी, श्रुति सिडाना उपस्थित थे।

बांधों में पानी की कम आवक का असर नहरों पर

ये रहे परिणाम
प्रतियोगिता के दौरान रविवार को हुए कराटे मुकाबले में 25 किलोग्राम भार वर्ग के बालक वर्ग में जिया प्रथम , हृदयांशी द्वितीय रहे। बालक वर्ग में लक्ष्य गांधी को प्रथम और मोहित को द्वितीय स्थान मिला।

पैंतीस किलोग्राम भार वर्ग में बालिका वर्ग में दीक्षा प्रथम, निर्जरा सोनी द्वितीय तथा बालक वर्ग में दिग्विजय प्रथम और अमृत द्वितीय, पैंतालीस किलोग्राम भार वर्ग में कन्या ्रप्रथम और लतिका द्वितीय तथा बालक वर्ग में मंथन प्रथम और मुकुल द्वितीय, पचपन किलोग्राम भारवर्ग में बालिका वर्ग में स्नेहा प्रथम और दीपांशी द्वितीय तथा बालक वर्ग में संजीव प्रथम और कोहिनूर द्वितीय रहे। इसी प्रकार साठ किलोग्राम भार वर्ग में बालिका वर्ग में मिर्या प्रथम और नितिका द्वितीय तथा बालक वर्ग में किरतीन प्रथम और ताज चावला द्वितीय रहे।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग