श्रीगंगानगर। सरकारी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण अब दस मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। यह कार्यक्रम वैचुअर्ल से होगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में तैयारियां शुरू हो गई है। हालांकि फाइनल कार्यक्रम सोमवार को आएगा। कॉलेज प्रिंसीपल डा. बीएल चोपड़ा ने बताया कि दस मई को संभव हुए इस कार्यक्रम के संबंध में शनिवार को जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, विधायक राजकुमार गौड़, पीएमओ डा केएस कामरा आदि पहुंचे। इसके अलावा जयपुर से मेडिकल एजुकेशन के शासन सचिव टी रविकांत ने वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन, सीएमएचओ और मेडिकल कॉलेज टीम की बैठक ली। इसमें दस मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान यात्रा के दौरान सिरोही से वैचुअर्ल से श्रीगंगानगर सरकारी मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कर सकते है।
इधर, सोमवार को प्रमुख शासन की ओर से वीसी रखी गई है। इस वीसी में पीएम मोदी की ओर से लोकार्पण हो रहे इस कार्यक्रम में अतिथियों के बुलाने और कार्यक्रम संबंधित व्यवस्थाओं का दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
विदित रहे कि पिछले साल पीएम मोदी वीडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से यह लोकार्पण करने वाले थे लेकिन करवा चौथ पर्व होने के कारण इसे टाल दिया गया था। इसके बाद भाजपाईयों ने इस मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण कराने के लिए पीएम मोदी को दौरे पर न्यौता भी दिया लेकिन पीएमओ से इसकी अनुमति नहीं मिली। अब दस मई को पीएम राजस्थान के दौरे पर आ रहे है, ऐसे में इस कॉलेज के लोकार्पण को लेकर कवायद शुरू हो गई है। हालांकि इस कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू भी हो चुकी है। ज्ञात रहे कि इस कॉलेज के निर्माण पर करीब 365 करोड़ का बजट खर्च किया गया है। इसमें साठ प्रतिशत केन्द्र सरकार और करीब चालीस प्रतिशत राज्य सरकार की भागीदारी रही है।