
काव्य गोष्ठी में कवियों ने जमाया रंग
श्रीगंगानगर. कस्बे के जनकराज पारीक साहित्य मंच के तत्वावधान में रविवार को काव्य गोष्ठी का अयोजन किया गया। इसमें कवियों ने विभिन्न रचनाएं सुनाकर रंग जमा दिया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता तेज सिंह जादौन ने की। विशिष्ट अतिथि.मंच के सचिव वासुदेव गर्ग और खाटू श्याम मंदिर समिति के हरदीप छाबड़ा और भानुशाली सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रमेश गजरा थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि काव्य गोष्ठियां नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने साहित्यकार जनक राज पारीक का भी स्मरण किया।
शुरुआत सचिव कन्हैया जगवानी ने की। मुकेश कंबोज ने ‘मैं दर्द तुम्हारे को अपनी आवाज बनाता हूं’, सूर्य प्रकाश ने गीत ‘कसमें वादे प्यार वफा सब बाते हैं’, मोनिका बंसल ने ‘उम्मीद है’ कविता सुनाई। पवन गौड़ और मुकेश राजपुरोहित ने भी व्यंग्य रचनाएं सनाई। मंच अध्यक्ष ललित बंसल ‘निगाह करणपुरी’ ने ‘तेरे बगैर जिंदगी दरहम है’ प्रस्तुत कर अतिथियों का आभार जाताया।
इस अवसर पर प्रदीप सिंह ‘अश्क’, हंसराज गर्ग, कोमल वर्मा, अर्पिता सहित कई कवियों ने नव वर्ष से संबंधित रचनाएं सुनाई।
Published on:
29 Dec 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
