18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काव्य गोष्ठी में कवियों ने जमाया रंग

Poet's confrence : कस्बे के जनकराज पारीक साहित्य मंच के तत्वावधान में रविवार को काव्य गोष्ठी का अयोजन किया गया। इसमें कवियों ने विभिन्न रचनाएं सुनाकर रंग जमा दिया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता तेज सिंह जादौन ने की।

less than 1 minute read
Google source verification
काव्य गोष्ठी में कवियों ने जमाया रंग

काव्य गोष्ठी में कवियों ने जमाया रंग

श्रीगंगानगर. कस्बे के जनकराज पारीक साहित्य मंच के तत्वावधान में रविवार को काव्य गोष्ठी का अयोजन किया गया। इसमें कवियों ने विभिन्न रचनाएं सुनाकर रंग जमा दिया। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता तेज सिंह जादौन ने की। विशिष्ट अतिथि.मंच के सचिव वासुदेव गर्ग और खाटू श्याम मंदिर समिति के हरदीप छाबड़ा और भानुशाली सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रमेश गजरा थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि काव्य गोष्ठियां नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मंच प्रदान करती हैं। उन्होंने साहित्यकार जनक राज पारीक का भी स्मरण किया।

शुरुआत सचिव कन्हैया जगवानी ने की। मुकेश कंबोज ने ‘मैं दर्द तुम्हारे को अपनी आवाज बनाता हूं’, सूर्य प्रकाश ने गीत ‘कसमें वादे प्यार वफा सब बाते हैं’, मोनिका बंसल ने ‘उम्मीद है’ कविता सुनाई। पवन गौड़ और मुकेश राजपुरोहित ने भी व्यंग्य रचनाएं सनाई। मंच अध्यक्ष ललित बंसल ‘निगाह करणपुरी’ ने ‘तेरे बगैर जिंदगी दरहम है’ प्रस्तुत कर अतिथियों का आभार जाताया।

इस अवसर पर प्रदीप सिंह ‘अश्क’, हंसराज गर्ग, कोमल वर्मा, अर्पिता सहित कई कवियों ने नव वर्ष से संबंधित रचनाएं सुनाई।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग