
- हरियाणा व पंजाब में डेरा डाले हैं कई टीमें
श्रीगंगानगर.
जॉर्डन हत्याकांड के मामले में गैंगस्टर अंकित भादू सहित उसके साथियों की तलाश में एक दर्जन से अधिक टीमें संभावित स्थानों पर दबिश की कार्रवाई कर रही हैं। इसके अलावा गुरुवार को पंजाब में हुई तलाशी कार्रवाई हुई थी, जहां पुलिस एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए लाई है। इसके अलावा जॉर्डन की रैकी करने वाले संदिग्धों से भी पूछताछ चल रही है।
पुलिस ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड के मामले में गैंग के सदस्यों की तलाश के लिए श्रीगंगानगर व पंजाब पुलिस ने दो-तीन स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन पुलिस को यहां कुछ खास नहीं मिला। पंजाब से पुलिस एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए यहां लेकर आई है। इससे हत्याकांड के संबंध में जानकारी ली जा रही है। वहीं आरोपितों की तलाश के लिए पंजाब व हरियाणा में पुलिस डेरा डाले हुए हैं। पुलिस अधिकारी टीमों से प्रतिदिन अपडेट ले रहे हैं।
इसके अलावा स्पेशल ऑपरेशन गु्रप के अधिकारी भी तलाश में जुटे हुए हैं। हरियाणा व पंजाब पुलिस इस मामले को लेकर पूरा सहयोग कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को हत्याकांड को लेकर कोई सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस जॉर्डन की हत्या से पहले उसकी रैकी करने वाले संदिग्धों से भी पूछताछ कर रही है तथा ऐसे संदिग्धों की तलाश के लिए भी टीमें लगी हुई हैं। इसके लिए संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी हुई हैं।
लगातार नाकेबंदी व तलाशी अभियान
- पुलिस ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड के मामले के बाद पुलिस स्थान बदल-बदलकर लगातार नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच कर रही है। बाइक सवारों व चौपहिया वाहनों की जांच की जा रही है। इसके अलावा पीजी, होटल, रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर भी नजर रखी जा रही है।
Published on:
01 Jun 2018 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
