21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर कैसे निकला जाये बच्चो को गंदगी के दलदल से

सट्टे व अवैध शराब पर नही लग रहा अंकुश, युवा वर्ग चपेट में

2 min read
Google source verification
Police red on speculative business

Police red on speculative business

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं तो आवाज जायेगी नरेंद्र मोदी तक

रामसिंहपुर. पुलिस महकमे की कथित मिलीभगत एवं अकर्मण्यता के चलते शहर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में भी सट्टे व अवैध शराब की ब्रांच का काला कारोबार परवान पर है। सट्टा व शराब किंग अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना में सबसे बड़ी बाधा बन कर आमजन की मेहनत की कमाई को लूट रहे हैं। सट्टे व शराब के चंगुल में फस कर इलाके का युवा वर्ग अपराध की तरफ से धकेला जा रहा है खास बात यह है कि पुलिस भी कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है।

छीनी गई बकरी पाकर छलके आंसू

सट्टा व शराब माफिया के चंगुल में फंस कर शहर में दर्जनभर युवा अपना भविष्य अंधकार में धकेलते जा रहे हैं। जहां सट्टा किंग द्वारा ₹1 के ₹90 देकर युवा वर्ग को लालच दिया जा रहा है वहीं शराब माफिया द्वारा भारी मात्रा में अवैध ब्रांच व देर रात तक सरेआम शराब बेच कर पुलिस प्रशासन की अपराधियों के प्रति भय की भावना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अनुमानित प्रतिदिन करीब दो लाख रूपय की राशि का सट्टा लगाया जा रहा है।

Video: ...और गाय को बचाने उतर गए नहर में

बदलते परिवेश के साथ सट्टा माफिया भी हाईटेक हो चुका है मोबाइल व कंप्यूटर के साथ साथ सट्टा खाईवाल घर जाकर सेवाएं दे रहे हैं प्रबुद्धजनों के सामाजिक संगठनों की बार बार कार्रवाई करने की मांग के बावजूद भी महकमे की चुपी से आमजन का भी प्रशासन पर से विश्वास उठता जा रहा है। जैसे-जैसे नया वर्ष नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे इन अवैध धंधे के कारोबारी बेधड़क अपना नशीला व घटनाओं युक्त साम्राज्य स्थापित करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। कस्बे के हर गली मुहल्ले, चौराहे पर बेधड़क देर रात तक अवैध शराब का धंधा हो रहा है।

Video: कई दिन बाद आई धुंध, हाईवे हुआ सुना

वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी दारू पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के साथ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है लेकिन इस अपराध की जड़ को विभाग द्वारा आज तक कोई ठोस कदम उठा कर कार्यवाही नहीं की गई है शराब का व्यापार तो धड़ल्ले से देर रात तक हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ सट्टे में जुए के बारे में देखा जाए तो नववर्ष पर यह कारोबार भी परवान पर है व इन दिनों के व्यापारी भी अपना कारोबार बढ़ाने में लगी हैं।

Video: शहर के बाजारों की रात में हो रही है साफ-सफाई

देर रात तक ये भेड़िये अन्य व्यवसायों का सहारा लेकर बेधड़क सट्टा लिखते हैं वह युवा वर्ग को अपनी ओर खींचे ले जा रहे हैं लेकिन प्रशासन की चुप्पी कई घरों में युवा वर्ग की जिंदगी खराब करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। यहां पर चल रही है अवैध ब्रांचें रामसिंहपुर में अवैध शराब की ब्रांचे व देर रात तक सरेआम शराब की बिक्री हो रही है। जिससे आमजन परेशान है तथा युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है। सट्टे व अवैध शराब की जानकारी मिलती है तो जरूर कार्यवाही करते है, आपने नई जगह अवगत करवाई है तो वहां का भी डिस्जिन लेगें।

Video: हंगामे की भेंट चढ़ा सीसी सडक़ लोकार्पण