19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉर्डन हत्याकांड : तीन राज्यों की पुलिस खंगाल रही गैंग के ठिकाने

-जॉर्डन हत्याकांड : करीब दो दर्जन से अधिक टीमें जुटी

2 min read
Google source verification

श्रीगंगानगर.

हिस्ट्रीशीटर जॉर्डन हत्याकाण्ड के मामले में तीन राज्यों की पुलिस लारेंस गैंग के सदस्यों के ठिकानों की तलाश में जुटी है। इसके अलावा स्पेशल ऑपरेशन गु्रप की टीम भी इस मामले में जांच कर रही है। इस प्रकरण को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने जांच में जुटी सभी टीमों के प्रभारियों से फीडबैक लिया और उन्हें नए स्तर पर संभावित ठिकानों पर दबिश के निर्देश दिए।

जॉर्डन हत्याकांड में श्रीगंगानगर पुलिस की करीब एक दर्जन टीमें जुटी हुई है। इसके अलावा जयपुर से आई स्पेशल ऑपरेशन गु्रप की एक टीम है। वहीं पंजाब पुलिस की दो टीमें है, जिसमें पंजाब की स्पेशल टीम भी शामिल है। वहीं हरियाणा पुलिस की टीमें भी सहयोग में लगी है। हत्याकांड को लेकर यहां से तीन टीमें पंजाब गई हुई है। वहीं तीन टीमें हरियाणा भेजी है। इसके अलावा चूरू और हनुमानगढ़ में भी पुलिस की टीमें सुराग जुटाने में लगी है। यहां शहर के सभी थाना प्रभारियों की अलग-अलग टीमें संभावित स्थानों पर दबिश देकर सुराग खंगाल रही है। इस मामले की निगरानी पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार रहे हैं।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सभी टीमें जुटी है। कुल मिलाकर तीनों राज्यों की कुल पच्चीस से अधिक टीमें गैंग के ठिकानों को तलाश रही है। इनके साथ ही एमओबी, एफएसएल, साइबर सेल की टीमें भी जुटी हुई है। हत्याकांड को लेकर शुक्रवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में जांच में जुटी टीमों के प्रभारियों से अब तक जुटाए गए सुरागों व जांच के तथ्यों के बारे में फीडबैक लिया। जिसमें जांच टीमों ने जुटाए गए तथ्यों से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। इसके बाद एसपी ने टीमों के प्रभारियों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, महिला थाना प्रभारी नरेन्द्र पूनियां, जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक, सदर थाना प्रभारी कुलदीप वालिया सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे।