11 December 2025,

Thursday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर की तलाश में गुजरात पहुंची पुलिस, रिमांड पर सहयोगी

-पंजाब व राजस्थान पुलिस की हुई बैठक

2 min read
Google source verification
police crime meeting

गैंगस्टर की तलाश में गुजरात पहुंची पुलिस, रिमांड पर सहयोगी

श्रीगंगानगर.

जॉर्डन हत्याकांड के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों के सहयोगी एवं शरण देने वाले आरोपित को शुक्रवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस इससे गैंग से जुड़े लोगों और वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है। इसके अलावा गैंगस्टरों की तलाश में एक नई टीम गुजरात के लिए भेजी गई है।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टर अंकित भादू, संपत नेहरा आदि का सहयोगी रिड़मलसर निवासी हिमांशु उर्फ काका को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह आरोपित गैंगस्टरों को यहां शरण देता था और इलाके में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी पहुंचाता था। उनके लिए जरूरत का सामान भी मुहैया करवाता था। जॉर्डन हत्याकांड के षड्यंत्र में भी उसकी भूमिका रही थी। वह सोपू का भी सदस्य है। उसे पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उससे गैंगस्टरों के ठिकानों व हत्याकांड को लेकर सघन पूछताछ चल रही है। सोपू के सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि गैंगस्टरों की तलाश में कई टीमें पंजाब, हरियाणा, हनुमानगढ़, चूरू व श्रीगंगानगर में सक्रिय है। इसके अलावा पंजाब व हरियाणा पुलिस भी लगी हुई है। अब एक टीम को गुजरात की तरफ भेजा गया है।


व्यवसायी को फिर मिली धमकी
गैंग के किसी सदस्य की ओर से बुधवार रात को बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी को वाट्सअप मैसेज के जरिए फिर धमकी मिली है। गैंग के किसी सदस्य ने मैसेज किया है कि पुलिस की सुरक्षा कब तक रहेगी। इससे पहले भी गैंग ने वाट्सअप कॉल करके बिहाणी से पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।


इंटरस्टेट मीटिंग का नतीजा है संपत की गिरफ्तारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जॉर्डन हत्याकांड के बाद हनुमानगढ़ में हुई इंटरस्टेट मीटिंग का नतीजा है कि संपत नेहरा आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में पकड़ा गया। इस मिटिंग में एडीजी स्तर के अधिकारी शामिल हुए थे। जिसमें राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के अधिकारी थे। सभी गैंगस्टरों की धरपकड़ तेज करने का निर्णय किया था।


पंजाब-राजस्थान के आईजी स्तर के अधिकारियों की बैठक
पुलिस लाइन में शुक्रवार को आईजी विपिन पांडे, पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, सिटी सीओ तुलसीदास पुरोहित, ग्रामीण सीओ दिनेश मीणा व जॉर्डन हत्याकांड की जांच से जुड़े अधिकारी तथा पंजाब से आईजी, सीओ, कई थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक में लॉरेंस गैंग के सदस्यों की धरपकड़, सूचना आदान-प्रदान व संयुक्त तलाशी अभियान चलाने व सक्षम कार्रवाई करने को लेकर चर्चा हुई।


संपत से पूछताछ करने जाएगी पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा में गिरफ्तार हुए गैंगस्टर संपत नेहरा से जल्द ही श्रीगंगानगर की पुलिस टीमें पूछताछ करने के लिए हरियाणा भेजी जाएगी। उसे प्रोडक्शन वारंट भी लाया जा सकता है।