21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती

रावलामंडी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस ने रावला थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी के दौरान शराब की भट्ठियों को नष्ट करने की कार्रवाई की। रावला थाना अधिकारी आलोक सिंह चारण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक अनूपगढ़ के सुपरविजन में गैंगस्टर, वांछित अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

Google source verification

रावला मंडी (श्रीगंगानगर). रावलामंडी पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पुलिस ने रावला थाना क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी के दौरान शराब की भट्ठियों को नष्ट करने की कार्रवाई की। रावला थाना अधिकारी आलोक सिंह चारण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक अनूपगढ़ के सुपरविजन में गैंगस्टर, वांछित अपराधियों व नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नवीन पुत्र राजेंद्र निवासी खानूवाली, संदीप पुत्र जयनारायण नाई खानूवाली, परमजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह जाति रायसिख 9 केएनडी बी, जसदेव सिंह उर्फ चंदू पुत्र दर्शन सिंह जाति मजबी सिख वार्ड 5 रावला, मंगल सिंह उर्फ मंगू पुत्र गजन सिंह रायसिख वार्ड 9 रावला मंडी, सोनू कुमार पुत्र कालूराम नायक 11 केपीडी, महावीर पुत्र नानूराम नायक 11 केपीडी को पकडकऱ रावलामंडी पुलिस थाने लाया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इसी अभियान के अंतर्गत आरोपी पलविन्द्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह रायसिख दो केएनडी व मक्खन सिंह पुत्र कर्म सिंह रायसिख चक 1 बीडी से अवैध 4 -4लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई। आरोपी कुलदीप ङ्क्षसह रायसिख एक केपीडी से अवैध चालू भट्टी में अवैध 30 लीटर शराब बरामद कर चालू भट्ठी से 140 लीटर लाहण नष्ट करवाया गया।
इसी अभियान के तहत नर्सरी के चक एक केपीड़ी रावला पुलिस टीम ने करीब 6000 लीटर अवैध लाहण नष्ट करवाया। पुलिस की टीम अलसुबह निकली और तीन टीमों का गठन कर अलग-अलग जगह दबिश दी। इस दौरान ग्रामीण इलाकों में जमीन में दबाया हुआ लाहण मौके पर ही नष्ट करवा दिया। पुलिस टीमों ने पूरी मुस्तैदी बरतते हुए आरोपियों के घरों में तलाशी ली।