
police to arrest macoca mujlim to gamblingg king
श्रीगंगानगर
दिल्ली पुलिस ने मकोका के आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए जिला मुख्यायल पर सट्टा किंग राकेश नारंग के घर दबिश दी। हालांकि पुलिस को कोई सपलता नहीं मिली और पूछताछ के बाद नारंग को छोड़ दिया। सृूत्रों के अनुसार दिल्ली के गोपालपुर थाने के प्रभारी पुलिस निरीक्षक तेजपाल मीणा जाब्ते सहित गंगानगर आए हुए थे। उनके यहां थाने में मकोका एक्ट में एक फरार आरोपित की यहां ठहरने की सूचना थी। पुलिस को किसी सूत्र से जानकारी थी कि उस फरार मुल्जिम को सट्टा किंग राकेश नारंग ने शरण दे रखी है। दिल्ली पुलिस ने कोतवाली और सदर पुलिस की मदद से उनके अबिका सिटी स्थित आवास और एच ब्लॉक स्थित ऑफिस सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी ली लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस वापस रवाना हो गई। सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित ने बताया कि दिल्ली पुलिस गंगानगर आई थी लेकिन राकेश नारंग को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उनसे पूछताछ की गई ओर पुलिस वापस रवाना हो गई।
क्या है मकोका ------------
महाराष्ट्र सरकार ने 1999 में मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑगेनज़इज्ड क्राइम एक्ट) बनाया था। इसका मुख्य मकसद संगठित और अंडरवल्डज़् अपराध को खत्म करना था।- 2002 में दिल्ली सरकार ने भी इसे लागू कर दिया। फिलहाल महाराष्ट्र और दिल्ली में यह कानून लागू है।- इसके तहत संगठित अपराध जैसे अंडरवल्डज़् से जुड़े अपराधी, जबरन वसूली, फिरौती के लिए अपहरण, हत्या या हत्या की कोशिश, धमकी, उगाही सहित ऐसा कोई भी गैरकानूनी काम जिससे बड़े पैमाने पर पैसे बनाए जाते हैं, मामले शामिल है।
Published on:
17 Sept 2016 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
