-पुलिस अधीक्षक ने किया थानों का निरीक्षण
सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने रविवार को सिटी पुलिस थाना व सदर पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों व स्टाफ की बैठक लेकर उन्हें पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा नशाखोरी पर त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख रविवार शाम को सिटी पुलिस थाना पहुंचे। यहां उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ता रूम, एचएम रूम, रिकॉर्ड रूम, कम्प्यूटर रूम, मालखाना रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वागत कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने वहां मौजूद रजिस्टर की जांच की। पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी किशन कुमार व सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार को समय समय पर रजिस्ट्रर की जांच कर हस्ताक्षर भी करने के निर्देश दिए। वहीं स्वागत कक्ष में अनुसंधानकर्ता के साथ-साथ एक सिपाही को नियमित रूप से बैठाने के भी हिदायत दी ताकि परिवादी आए तो उसकी सुनवाई हो सके। इसी तरह पुलिस अधीक्षक ने सदर पुलिस थाने का निरीक्षण किया तथा परिवादियों को त्वरित गति से राहत देने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएसपी व सदर पुलिस थानाधिकारी सुभाष बरोला व स्टाफ मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने सिटी व सदर पुलिस थाना में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की बैठक लेकर उन्हें पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सदर थाने की मैस में जवानों के साथ रात्रि का भोजन किया। इसके बाद वे श्रीगंगानगर रवाना हो गए।
संगठित अपराधों पर पुलिस करेगी कार्रवाई
जिले में नशा तस्करों व संगठित अपराधियों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेंगी। इसके लिए समाज को पुलिस का सहयोग करना होगा। यह बात पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने सिटी पुलिस थाना में सीएलजी सदस्यों व ग्राम रक्षकों की संयुक्त बैठक में कही। उन्होंने कहा कि गैगस्टरों के गैंग युवाओं को भ्रमित कर रहा है। इस वजह से युवा वर्ग को सही मार्ग पर लाने के लिए समाज का दायित्व बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग बिना समाज के संभव नहीं है। नशाखोरी व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को आगे आना होगा।