जानकीदासवाला (सूरतगढ़). ग्राम पंचायत 13 एसडी में अतिक्रमण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राजनीति गरमा गई है। गुरुवार को कांग्रेस नेता हनुमान मील की ओर से प्रेस वार्ता करने के बाद शनिवार को 13 एसडी में सरपंच पपली देवी ने गांव में प्रेस वार्ता बुलाई। इसमें उन्होंने सूरतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान हजारीराम मील पर ग्राम पंचायत के विकास कार्य नहीं करने देने का आरोप लगाई। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत 13 एसडी में सरपंच बनने के बाद उन्होंने ग्रामीणों को चंहुमुखी विकास कार्य का भरोसा दिलाया। लेकिन पंचायत समिति की ओर से सहयोग नहीं मिलने से विकास नहीं हो पाया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पंचायत समिति प्रधान सहित अन्य नेताओं की कार्यशैली से दुखी होकर उन्होंने गत दिनों जिला कलक्टर के समक्ष पेशकर होकर सरपंच पद से इस्तीफा दिया था। उपसरपंच पूनम मेघवाल सहित अन्य पंचों ने भी इस मामले में संघर्ष तेज करने की बात कही।