
पांच वर्ष से पूनावाली जल प्रदाय योजना को मरम्मत का इंतजार
रत्तेवाला. ग्राम पंचायत चार बीबी के गांव पूनावाली में बने वाटरवक्र्स की पिछले पांच वर्ष से कोई मरम्मत नहीं हुई, जबकि इसकी हालत जर्जर हो चुकी है। वाटरवक्र्स का पानी पीने लायक नहीं है। इसकी चारदीवारी टूटी हुई है। फिल्टर टूटे हुए हैं। एक डिग्गी टूटी हुई है।
जानकारी के अनुसार वाटरवक्र्स में साफ-सफाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बजट पास होने के बावजूद सरकार और प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस वाटरवक्र्स से पेयजल की सप्लाई ग्राम पंचायत मुख्यालय चार बीबी, तीन बीबी, छह बीबी व सात बीबी और आसपास की ढाणियों में होता है। वाटर वक्र्स की हालत ऐसी है कि इन चकों व ढाणियों के लोगों को दूषित और रॉ वाटर पीना पड़ रहा है। गांव के चड़तासिंह, काकासिंह, कुलविंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, बूटा सिंह, सोहनलाल, जसवंतसिंह, जसप्रीत सिंह आदि का कहना है कि दूषित पानी से बीमारी फैलने की आशंका है।
नालियों की हालत भी खस्ता
डिग्गी की हालत तो खराब है ही, लेकिन इसको जोडऩे वाले चैनल यानी नालियों की हालत भी खस्ता है। यह जगह-जगह से जर्जर हो चुकी है। यहां बीबी नहर से पानी की सप्लाई होती है। नाली में दलदल जमा है।
चारदीवारी नहीं, घूमते हैं पशु
चारदीवारी नहीं होने से आवारा पशु व कुत्ते घूमते रहते हैं। जलदाय कर्मी भी इनसे परेशान हैं। इस बारे में सरपंच ने बताया कि वाटर वक्र्स की फाइल लगी हुई है। विधायक प्रतिनिधि ने भी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था।
Published on:
13 Sept 2019 01:13 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
