
pos machine ration seller
जैतसर.
बीपीएल श्रेणी, अंत्योदय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को रियायती दरों पर मिलने वाले राशन का ऑनलाइन वितरण करने के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से उचित मूल्य राशन विक्रेताओं को उपलब्ध करवायी गयी डिजिटल पोस मशीन अब राशन विक्रेताओं के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है।
विभाग की ओर से सितंबर 2016 में वितरित की गई करीब 22 हजार रुपये कीमत की यह पोस मशीन अब जिले के करीब 45 राशन विक्रेताओं को प्रति महीने हजारों रुपयों की चपत लगा रही है। जिसके चलते राशन विक्रेताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रसद विभाग में फैली गफलत का आलम यह है कि विभाग की ओर से उपलब्ध करवायी गयी पोस मशीन की कीमत पूरी होने के बाद भी विभाग राशन विक्रेताओं के कमीशन में से प्रति माह पोस मशीन की कीमत के नाम पर एक निश्चित राशि की कटौती कर रहा है। जबकि विभाग की ओर से जारी पोस मशीन की कीमत पहले ही पूरी वसूल की जा चुकी है। जिससे राशन विक्रेताओं को पूरा कमीशन नहीं मिल पा रहा है। सात महीने बीत जाने के बाद भी विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
2016 में प्रारंभ हुई थी पोस मशीन
राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघ की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष बुधराम बिश्नोई ने बताया कि विभाग की ओर से सितंबर 2016 में ऑनलाइन राशन वितरण योजना प्रारंभ की गई थी। राशन विक्रेताओं को करीब 22 हजार रुपये की कीमत की पोस मशीन भी उपलब्ध करवायी गयी थी। साथ ही पोस मशीन की कीमत को प्रति महीने मिलने वाले राशन विक्रय के कमीशन में से दस रुपये प्रति क्ंिवटल की दर से काटी जानी थी। प्रति महीने कटने वाली इस निश्चित राशि से करीब 45 राशन विक्रेताओं की पोस मशीन की राशि अगस्त 2017 तक पूरी वसूल की जा चुकी हैै। जिसके बाद भी विभाग ने राशन विक्रेताओं को मिलने वाली कमीशन में वसूल की जा रही पोस मशीन की कटौती को बंद नहीं किया। ऐसे में अब भी लगातार राशि कटौती होने से राशन विक्रेताओं में रोष फैला हुआ है।
करवाया है अवगत
कुछ राशन विक्रेताओं की पोस मशीन की राशि पूरी वसूल हो चुकी है। उनकी कमीशन राशि बढ़ाने को लेकर उच्चाधिकारियों को लिखा गया है।
- विनोद ढाल, प्रवर्तन निरीक्षक, रसद विभाग।
एक अप्रैल से मिलेंगे 175 रुपये
पोस मशीन लागू होने के दौरान राशन विक्रेता को प्रति क्ंिवटल राशन वितरण करने पर 85 रुपये की दर से कमीशन विभाग की ओर से दिया जाता था। वर्ष 2016 में पोस मशीन की अंतर राशि वसूलने के लिए विभाग ने दस रुपये प्रति क्ंिवटल की दर से कमीशन राशि को कम कर 75 रुपये प्रति क्ंिवटल कमीशन देना प्रारंभ कर दिया। जिससे पोस मशीन की राशि पूर्ण वसूल हो सके। लेकिन जिन विक्रेताओं की यह राशि पूर्ण वसूल की जा चुकी है, विभाग अब उनकी अंतर राशि को वापिस नहीं बढा रहा है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने एक अप्रैल 2018 से प्रति क्ंिवटल मिलने वाले कमीशन को 85 रुपये प्रति क्ंिवटल से बढाकर 125 रुपये प्रति क्ंिवटल करने की घोषणा की है।
Published on:
24 Mar 2018 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
