22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवा चौथ ने बाजार में बढ़ाई रौनक

https://www.patrika.com/sriganganagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Karwa chauth

.........'सच कहानी दसदां हां, आ धीयां करके वसदा हां’ :श्रीगंगानगर. रंगीन रोशनी से सजा मंच, एक से बढक़र एक प्रस्तुति देते कलाकार तथा तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाते लोग। शहर के नेहरू पार्क में शनिवार रात ऐसा ही नजारा था। मौका था धन-धन बाबा दीपसिंह सेवा समिति की ओर से रविवार को होने वाले 31 कन्याओं के सामूहिक विवाह से पूर्व शनिवार को निकली 'जागो’ का। -सभी फोटो -राजेंद्रपालसिंह निक्का


-कस्बे में होंगे खास आयोजन
अनूपगढ़. करवा चौथ पर्व नजदीक आने के साथ ही इन दिनों बाजार में रौनक बढ़ गई है। शहर के गल्र्स स्कूल रोड पर पर्व का उल्लास ठाठें मार रहा है। इस मार्ग के दुकानदारों की ओर से करवा चौथ पर विशेष कार्यक्रम करवा जाएगा। इस कार्यक्रम में मिसेज करवाचौथ, डांस कपीटिशन, फैंसी ड्रेस, बेस्ट मेकअप, नेचरल ब्यूटी अवार्ड, फोटोजेनिक फेस सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। दुकानदार विक्की अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सांस्क ृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम निर्णायक मंडल विजेताओं का चयन करेगा। विजेताओं को दुकानदारों की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
शुरू हुई त्योहारी रौनक
कस्बे में करवा चौथ पर्व के सथ ही इन दिनों त्योहारी रौनक शुरू हो गई है। दुकानदारों ने नया स्टॉक जमा करना शुरू कर दिया है। खासकर मिठाई,बर्तन, किराना, मनिहारी, रंग रोगन, इलेक्ट्रानिक्स तथा रेडिमेड वस्त्र की दुकानों पर ग्राहकों के लिए तैयारी की गई है।
करवा चौथ पर्व के साथ ही मनिहारी की दुकानों पर रौनक लगने लग गई है। महिलाएं अपने पति तथा सास को उपहार देने के लिए कपड़ों की दुकानों पर विशेष खरीदारी करती देखी जा रही हैं। धनतेरस के लिए बर्तनों की दुकानों पर विशेष तैयारियां की गई हैं। व्यापारी ग्राहकों को उनकी पसंद का सामान देने के लिए अन्य प्रदेशों से खरीदारी कर रहे हैं।