29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री की किसानों से सीधी बात में श्रीगंगानगर के किसानों का नहीं आया नम्बर

गन्ने को ड्रिप पर लेने में लाभ

2 min read
Google source verification
farmers during PM VC

farmers during PM VC

श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के किसानों से वीडियो कांफ्रेंस (वीसी)के माध्यम से सीधी बात की। राजस्थान के जोधपुर के किसानों से तो उनकी बात हो गई, श्रीगंगानगर के जिला कलक्ट्रेट में वीसी में बैठे लगभग 50 किसानों का नम्बर नहीं आ पाया। कृषि अनुसंधान अधिकारी डॉ. मिलिन्द सिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रमेशचंद्र बराला भी इसमेें शामिल हुए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गन्ने की फसल को ड्रिप पर लेने में लाभ है। उन्होंने मिट्टी की जांच करवाने, नई तकनीक से खेती करने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने प्रयास और अनुभव को भी सांझा किया।


लगभग सवा दो घंटे चली इस वीसी में प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के झबुआ, महाराष्ट्र के सोलापुर, कर्नाटक के रामनगर, सिक्कम के गंगटोक, पश्चिम बंगाल के चौबीस परगना एवं छत्तीसगढ़ के किसानों से भी बात की। किसानों ने उन्हें ड्रिप, फव्वारा विधि, कृषि यंत्रों की योजना, फलों को पैक करने आदि के बारे में बताया। प्रधानमंत्री का 27 जून को इसी तरह की वीसी में फिर किसानों से रूबरू होना प्रस्तावित है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू

बहू को ससुराल भेजने के नाम पर डेढ़ लाख हड़पे

श्रीगंगानगर. पुरानी आबादी थाने में एक महिला ने पुत्रवधु को ससुराल भेजने के नाम पर उसके पीहर वालों पर डेढ़ लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुरानी आबादी थाना पुलिस ने बताया कि कोडिया पुलिया के पास रहने वाली बलजीत कौर ने जरिए इस्तगासा रिपोर्ट दर्ज कराई है कि नत्थू, दीपमाला और पूरणचंद ने उसके पुत्र का विवाह कराया था और पुत्रवधु पीहर चली गई। जो ससुराल नहीं आई। उसको ससुराल भेजने के नाम पर उन्होंने डेढ़ लाख रुपए मांगे और बहू को नहीं भेजा तथा राशि हड़प ली।

अवैध संबंधों में बाधा बना तो कर दी हत्या, उम्रकैद

Story Loader