21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं तो आवाज जायेगी नरेंद्र मोदी तक

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से बीपीएल परिवार के लोगों में आक्रोश

2 min read
Google source verification
complaint for prime minister housing scheme

complaint for prime minister housing scheme

मोरजंड़खारी. ग्राम पंचायत मोरजंड़खारी के बीपीएल परिवार के लोगों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश फैल गया। बीपीएल परिवार के चतरूराम, महावीर, फूसाराम, भगवानाराम आदि ने आज पंचायत मुख्यालय पहूंच कर अपना रोष प्रकट किया। इन सभी लोगों का कहना है कि जो अभी प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए जो आवास मंजूर हुए हैं। इन लोगों के पहले से पक्के आवास बने हुए हैं।

छीनी गई बकरी पाकर छलके आंसू

बीपीएल परिवार के अनेक लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रधानमंत्री का सपना यहाँ ग्राम पंचायत मोरजंड़खारी में फैल होता दिखाई दे रहा है। इन सभी लोगों का आरोप है कि पात्र लोगों को अपात्र कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से इन लोगों को वंचित कर दिया। जो लोग वास्तव में इस योजना का लाभ पाने के हकदार हैं। वो लोग इस योजना से वंचित रह गए हैं। आवास योजना से वंचित लोग रोजाना पंचायत मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं।

Video: ...और गाय को बचाने उतर गए नहर में

लेकिन इन लोगों को पंचायत द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँवो में गंदी राजनीति के चलते बीपीएल परिवार के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीपीएल परिवार के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से जिला कलेक्टर पंचायत समिति मुख्यमंत्री की राजस्थान संपर्क 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद कोई समस्या का हल नहीं हो रहा है।

Video: कई दिन बाद आई धुंध, हाईवे हुआ सुना

बीपीएल परिवार के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्राम सभी लोगों को बराबर मिलना चाहिए। लेकिन यहाँ ग्राम पंचायत में जिनके पक्के आवास बने हुए हैं। उनको पहले आवास मिल रहे हैं। कई बीपीएल परिवार के ऐसे भी लोग हैं। जिनको सरकार की तरफ से आज तक कोई लोन नहीं मिला। ओर कई ऐसे भी परिवार है। जिनको दो दो बार आवास योजना का लाभ मिल रहा है। यह है। ग्रामीण क्षेत्र की गंदी राजनीति का ताजा हालात। इस हालात में गरीब लोग रहे हैं।

Video: शहर के बाजारों की रात में हो रही है साफ-सफाई