
complaint for prime minister housing scheme
मोरजंड़खारी. ग्राम पंचायत मोरजंड़खारी के बीपीएल परिवार के लोगों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश फैल गया। बीपीएल परिवार के चतरूराम, महावीर, फूसाराम, भगवानाराम आदि ने आज पंचायत मुख्यालय पहूंच कर अपना रोष प्रकट किया। इन सभी लोगों का कहना है कि जो अभी प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनाने के लिए जो आवास मंजूर हुए हैं। इन लोगों के पहले से पक्के आवास बने हुए हैं।
बीपीएल परिवार के अनेक लोग जो प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रधानमंत्री का सपना यहाँ ग्राम पंचायत मोरजंड़खारी में फैल होता दिखाई दे रहा है। इन सभी लोगों का आरोप है कि पात्र लोगों को अपात्र कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से इन लोगों को वंचित कर दिया। जो लोग वास्तव में इस योजना का लाभ पाने के हकदार हैं। वो लोग इस योजना से वंचित रह गए हैं। आवास योजना से वंचित लोग रोजाना पंचायत मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं।
लेकिन इन लोगों को पंचायत द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँवो में गंदी राजनीति के चलते बीपीएल परिवार के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीपीएल परिवार के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से जिला कलेक्टर पंचायत समिति मुख्यमंत्री की राजस्थान संपर्क 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद कोई समस्या का हल नहीं हो रहा है।
बीपीएल परिवार के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्राम सभी लोगों को बराबर मिलना चाहिए। लेकिन यहाँ ग्राम पंचायत में जिनके पक्के आवास बने हुए हैं। उनको पहले आवास मिल रहे हैं। कई बीपीएल परिवार के ऐसे भी लोग हैं। जिनको सरकार की तरफ से आज तक कोई लोन नहीं मिला। ओर कई ऐसे भी परिवार है। जिनको दो दो बार आवास योजना का लाभ मिल रहा है। यह है। ग्रामीण क्षेत्र की गंदी राजनीति का ताजा हालात। इस हालात में गरीब लोग रहे हैं।
Published on:
29 Dec 2017 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
