Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री की विकास की दृष्टि हमारी प्रेरणा: बैरवा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की दृष्टि हमारी प्रेरणा है और हम इसी को आगे रख कर प्रदेश के विकास को गति देने का काम कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Prime Minister's vision of development is our inspiration: Bairava

श्रीगंगानगर. ‘एक साल बेमिसाल’ अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा।

श्रीगंगानगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास की दृष्टि हमारी प्रेरणा है और हम इसी को आगे रख कर प्रदेश के विकास को गति देने का काम कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने यह बात शनिवार को यहां राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर सेठ सुशील कुमार बिहाणी खेल मैदान में आयोजित ‘एक साल बेमिसाल’ अभिनंदन समारोह में राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए यह बात कही। समारोह का आयोजन गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने किया था।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो संकल्प पत्र तैयार किया गया था, उसी के अनुसार सरकार काम कर रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकारी नौकरियों में 1 लाख 24 हजार नए पद सृजित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है। किसान सम्मान निधि के साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाई गई है। शिक्षा क्षेत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए इस क्षेत्र में कई नवाचार हुए हैं। महिला सशक्तीकरण की दिशा में सरकार लगातार कदम बढ़ा रही है।
उप मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत जयपुर-अजमेर मार्ग पर हुए हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ की। उन्होंने स्थानीय नेताओं में अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चुन्नीलाल रतवाया, पूर्व मंत्री गुरजंट सिंह व भाजपा नेता प्रद्युम्न कुमार शर्मा के निधन पर शोक जताते हुए तीनों को श्रद्धांजलि दी।
उप मुख्यमंत्री के साथ संसदीय व विधिक मंत्री मंत्री जोगाराम पटेल, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, सहकारिता मंत्री गौतम दक, गृह एवं गोपालन मंत्री जवाहरसिंह बेढ़म तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के.के.बिश्नोई चार्टर प्लेन से लालगढ़ हवाई पट्टी पहुंचे थे। वहां से सभी सडक़ मार्ग से समारोह स्थल पहुंचे। कार्यक्रम में तीन घंटे देरी से पहुंचने के कारण के.के.बिश्नोई और जवाहरसिंह बेढ़म को ही बोलने का मौका मिला। दोनों मंत्रियों ने राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों का बखान किया। उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने 104 करोड़ की आयुष योजना सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया।

विधायक ने किया स्वागत

अभिनंदन समारोह के आरंभ में विधायक जयदीप बिहाणी ने उप मुख्यमंत्री, मंत्रियों और आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि सरकार ने पहले ही साल में जिले को 1000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस बार यहां नही आ पाए। लेकिन अगली बार श्रीगंगानगर में किसी बड़ी योजना का शिलान्यास होगा तो वह मुख्यमंत्री के हाथों से ही होगा।