12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनमर्जी के स्पीड ब्रेकर्स से परेशानी

नई धानमंडी से बाहर आने के बाद विनोबा बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड पर एक ही गली में दो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं।

2 min read
Google source verification
speed breaker

श्रीगंगानगर.

शहर के गली-मोहल्लों में जगह-जगह नियमों को दरकिनार कर स्पीड ब्रेकर बनाने की होड़ लगी है। ये स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के परेशानी का कारण बन गए हैं। अधिकांश इलाकों में स्पीड ब्रेकर आसपास रहने वाले लोगों ने बनवाएं हैं। कुछ सड़कों पर नगर परिषद के ठेकेदारों ने ही लोगों को खुश करने के लिए उनके मकान के आगे स्पीड बे्रकरों का निर्माण कर दिया। नई धानमंडी से बाहर आने के बाद विनोबा बस्ती की ओर जाने वाले मार्ग पर सीसी रोड पर एक ही गली में दो स्पीड ब्रेकर बनाए गए हैं।

विद्यार्थियों के ज्ञान से तय होगी नई शिक्षा नीति

स्पीड बे्रकरों को बनाते समय नियमों का भी ध्यान नहीं रखा गया। इनकी ऊंचाई इतनी है कि वाहनों के साइलेंसर भी इनसे टकराते हैं। स्पीड बे्रकर ऊंचे होने के कारण वाहन चालक के असंतुलित होकर गिरने की संभावना बनी रहती है। कई बार मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। सीसी रोड पर बने बे्रकर दूर से नजर नहीं आते। किसी भी प्रकार के स्पीड बे्रकर की ऊंचाई 4 ईंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बीच में ब्रेकर को सही तरह से स्लोप करना चाहिए। दो ब्रेकरों के बीच करीब 500 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए। हकीकत ये है कि ज्यादातर स्पीड बे्रकर 8 ईंच से ज्यादा ऊंचे हैं।


नगर परिषद के किसी भी ठेकेदार द्वारा सड़क बनाते समय स्पीड ब्रेकर बनाने का मामला अभी तक सामने नहीं आया है। अगर किसी ठेकेदार ने ऐसा किया है तो यह गलत बात है। शहर में बने स्पीड बे्रकर मामलों की जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अजय चाण्डक, सभापति, नगर परिषद, श्रीगंगानगर। किसी भी प्रकार के स्पीड बे्रकर की ऊंचाई 4 ईंच से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बीच में ब्रेकर को सही तरह से स्लोप करना चाहिए। दो ब्रेकरों के बीच करीब 500 मीटर तक की दूरी होनी चाहिए। हकीकत ये है कि ज्यादातर स्पीड बे्रकर 8 ईंच से ज्यादा ऊंचे हैं।