20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एग्रो ट्रेड टावर में आवंटन के लिए कवायद तेज

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
file photo

file photo

-कॉमन प्लेटफार्म का काम शुरू

श्रीगंगानगर.

नई धान मंडी में एग्रो ट्रेड टावर में आवंटन के लिए कवायद तेज हो गई है। इसके आवंटियों के इस्तेमाल के लिए टावर के बिल्कुल सामने कॉमन प्लेटफार्म बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। कृषि विपणन विभाग के सूत्रों के अनुसार सब कुछ सामान्य रहा तो इसी माह आवंटन का काम पूरा कर दिया जाएगा। कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के सचिव शिवसिंह भाटी ने टावर के लिए आवेदनों की जांच का काम पहले ही पूरा कर लिया है।

Read more : पटरी पर गिरी बीमार पत्नी को उठाने गया तो ट्रेन से दोनों कटे

श्रीगंगानगर सहित राज्य की कई धान मंडियों के एग्रो ट्रेड टावर में आवंटन के संबंध में गठित सात सदस्यीय कमेटी अपनी तरफ से मसौदा बनाकर कृषि विपणन निदेशालय को काफी समय पहले ही सौंप चुकी है। । इस कमेटी में श्रीगंगानगर की मंडी समिति (अनाज) के सचिव शिवसिंह भाटी, बूंदी के टीआर मीणा, जयपुर के महिपाल सिंह, उदयपुर के भगवानसहाय, कोटा के रामपाल कुमावत, खैरथल के रामविलास यादव एवं खण्ड उदयपुर के क्षेत्रीय उप निदेशक संजय व्यास शामिल थे।

Read more : RAS PRE EXAM 2018 : श्रीगंगानगर में 79 और हनुमानगढ़ में 77 फीसदी अभ्यथियों ने दी परीक्षा

श्रीगंगानगर में यह स्थिति
श्रीगंगानगर में चार मंजिल के टावर के 92 ऑफिस के लिए विभिन्न श्रेणियों में आवेदन आए हुए हैं। कच्चा आढ़तियों के लिए भी टावर में ऑफिस का प्रावधान रखा गया है। टावर में तीन लिफ्ट सहित कई सुविधाएं हैं। प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ मंजिल पर 15 गुणा 12 फीट साइज के 24-24 ऑफिस हैं, तीसरी मंजिल पर 20 ऑफिस बनाए गए हैं। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने लगभग 10 करोड़ रुपए की लागत से इसे तैयार करवाया है। टावर का कार्य अगस्त 2015 में शुरू हुआ था और काम फरवरी, 2017 में सम्पन्न हुआ।

Read more : 47 वर्ष बाद भी शहीद स्मारक और दुर्गा मंदिर अंधेरे में...