
रेल सेवाओं के विस्तार की मांग पर संयुक्त रेल संघर्ष समिति का धरना जारी, गजसिंहपुर से पहुंचे नागरिक
श्रीकरणपुर. कैनाल लूप की पांचों मंडियों की संयुक्त रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में तीसरे दिन मंगलवार को भी रेलवे स्टेशन परिसर में धरना जारी रहा। इसमें स्थानीय रेल संघर्ष समिति सहित गजसिंहपुर से आए जनप्रतिनिधि व अन्य नागरिक शामिल हुए। मांगों के संबंध में समिति की ओर से स्टेशन मास्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।
उधर मेहरबानी, इधर उपेक्षा
रेल संघर्ष समिति गजसिंहपुर के संयोजक पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेशचंद्र डुगरिया, हरद्वारीलाल गिरधर, पूर्व पार्षद जगदीश यादव व मांगीलाल बिश्नोई ने कहा कि एक तरफ हनुमानगढ व श्रीगंगानगर को मांग के बिना ही कई लंबी दूरी की गाडियों से जोड़ा जा रहा है। दूसरी ओर आंदोलन व मांग के बावजूद कैनाल लूप की उपेक्षा की जा रही है। गजसिंहपुर पालिकाध्यक्ष पृथ्वीराम सोलंकी, जसवंतसिंह कंग, शेरसिंह बागड़ी, पूर्णराम मेघवाल, त्रिलोकाराम, लालचंद वर्मा सहित करीब पच्चीस लोग गजसिंहपुर से धरने पर बैठने के लिए पहुंचे।
छह साल बाद भी वही हाल...
स्थानीय रेल संघर्ष समिति के संयोजक बलदेव सैन ने कहा कि यहां के लोगों की अधिकतर रिश्तेदारियां पंजाब व हरियाणा में हैं लेकिन छह साल में भी लंबी दूरी की गाडियांं शुरू नहीं होने से लोग निराश है। उन्होंने कहा कि पांच मंडियों के लोग एकजुट हैं और मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। सैन ने बताया कि तय शैड्यूल के मुताबिक बुधवार को केसरीसिंहपुर रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारी व नागरिक धरने पर बैठेंगे। पूर्व पालिकाध्यक्ष जुगल किशोर, पेंशनर समाज के अध्यक्ष दर्शन जक्खू, लक्ष्मण नायक, ललित बंसल व रघु शर्मा सहित अन्य कई लोग मौके पर मौजूद रहे।
धरनार्थियों की ये है मांगें
सैन ने बताया कि श्रीगंगानगर से चलने वाली रात्रिकालीन गाड़ी का मार्ग नहीं बदलने, कोच्चिवेली व नांदेड़ सुपर एक्सप्रेस का केसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर व जैतसर में ठहराव करने, मीटर गेज के समय चलने वाली सादुलपुर-श्रीगंगानगर गाड़ी का सूरतगढ़ तक विस्तार करने, कैनाल लूप मार्ग पर चलने वाली पैसेंजर गाडियों के रैक बढ़ाने, अनूपगढ़-बठिंडा वाया कैनाल लूप, जैसलमेर-लालगढ़ जंक्शन का वाया कैनाल लूप श्रीगंगानगर तक विस्तार करने तथा बीकानेर से अमृतसर वाया कैनाल लूप रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर धरना जारी है।
Published on:
12 Feb 2019 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
