श्रीकरणपुर. शानो-शौकत के लिए अपने घर का एरिया व दीवारों को साफ-सुथरा रखना हर व्यक्ति जरूरी समझता है लेकिन सरकारी संपत्ति की परवाह कितनी की जाती है। इसका नूमना आप आदर्श घोषित रेलवे स्टेशन भवन की मुख्य दीवार की इस तस्वीर से लगा सकते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित स्थानीय रेलवे स्टेशन की मुख्य दीवार पर करीब एक माह पहले एक राजनीतिक सभा को लेकर बड़ी संख्या में पोस्टर चिपका दिए गए। इससे रेलवे स्टेशन का बाहरी स्वरूप ही बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है लेकिन रेल अधिकारियों ने कभी इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति को ये पोस्टर अखरते हैं लेकिन रेल प्रशासन इस मामले में चुप क्यों है ये हैरत का विषय है। लोगों का कहना है कि ऐसे प्रचार के माध्यम से जहां दीवारों व खंभों का सौन्दर्यीकरण बिगड़ता है। वहीं, सार्वजनिक जगह के दुरुपयोग व अतिक्रमण को भी बढ़ावा मिलता है। इसे लेकर कई लोग रेल अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते नजर आते हैं। फोटो: प्रवीण राजपाल श्रीकरणपुर