
demo pic
श्रीगंगानगर. राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने पंजाबी शिक्षक भर्ती परीक्षा २०१२ फिर से कराने के लिए राज्य सरकार से परीक्षा कार्यक्रम मांगा है। वर्ष २०१२ में हुई इस परीक्षा के ६० प्रश्नों में से ५६ प्रश्न एक ही गाइड से लिए होने पर परीक्षार्थियों ने कोर्ट में रिट दायर कर रखी है। यह मामला पहले सिंगल और फिर डबल बंैच में चला है। कोर्ट के आदेश पर गठित विशेषज्ञ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट में पेश की। इसमें पेपर में आए प्रश्न एक ही गाइड से लिए होने की पुष्टि करते हुए परीक्षा पुन: आयोजित करने की अनुशंसा की है।
हाइकोर्ट ने जिला परिषद श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ की ओर से आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 पंजाबी विषय में 60 प्रश्नों में से 56 प्रश्न एक ही गाइड से आने के मामले में दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दोनों जिला परिषदों की ओर से ली गई भर्ती परीक्षा 2012 पंजाबी विषय को निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को फिर से परीक्षा आयोजित कराने के लिए 20 अप्रेल की सुनवाई में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
