
Crime graph increased
पश्चिमी काशी के नाम से विख्यात फलोदी शहर अपनी धार्मिक आस्था व पर्यटन से अपनी खास पहचान रखता है। लेकिन, पिछले कुछ सालों में बढ़ते अपराध शहर की शान को दागदार कर रहे है। एेसे में शहर में मकान हो या दुकान या फैक्ट्री या मुख्य सड़कें हर जगह बदमाशों का आतंक दिखाई पड़ता है।
शहर में बढ़ रही लूट व चोरी की वारदातों से हर व्यक्ति सहम सा गया है। वहीं व्यापारियों में भी शाम को घर लौटते वक्त वारदातों की आशंका सताती है। इन अपराधों के बढ़ते ग्राफ के सामने पुलिस प्रशासन के खुलासे काफी छोटे नजर आ रहे हैं। गत दिसम्बर 2015 माह से अब तक चोरी व लूट की करीब 12 वारदातें हो चुकी है। (निसं)
फ्लैश बैक ञ्च वारदात-
21 दिसम्बर को खींचन के निकट व्यापारी से मारपीट कर बदमाशों ने लूटे 5 लाख।
24 दिसम्बर को उम्मदेपुरा क्षेत्र में दुकान से 45 हजार नकदी पार।
25 दिसम्बर को आरसीपी कॉलोनी में दुकान से 1.30 लाख पार।
22 जनवरी को ब्रह्मबाग से 50 हजार की नकदी व सामान पार।
27 जनवरी को केशव नगर स्थित मकान से लाखों के आभूषण व 20 हजार नकदी पार।
28 मार्च को शहर के वैदों का वास में एक मकान से करीब 6 सौ ग्राम सोने के आभूषण व 1.90 लाख नकदी पार।
27 अप्रेल मण्डला कलां के पास लुटेरों ने हमला कर कार लूटी।
21 जून केशव नगर में मकान से 14 तोला सोना व 1.40 लाख पार।
29 जून को एसबीबीजे बैंक के निकट एक बाइक से 1.75 लाख हुए पार।
8 जुलाई को जोधपुर चौराहे पर बाइक सवार से 40 हजार की लूट।
15 जुलाई को लटियाल मंदिर के निकट एक मकान से 10 हजार की नकदी पार।
21 जुलाई को किराणा व्यापारी से मारपीट कर कर 1.85 लाख लूटे।
नहीं थम रहे वाहन चोरी के मामले-
शहर में लगातार हो रहे वाहन चोरी के मामले सिरदर्द बने है। अधिकांश मामलों में बाइक चोरी हुई है। शहर में बाइक चोरों का आतंक इस कदर है कि दिन दहाड़े बाइक पार हो जाती है। पुलिस द्वारा बाइक चोरी के कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
असुरक्षित महससू कर रही जनता-
शहर में लगातार बढ़ रही चोरी व लूट की वारदतों से अब जनता असुरक्षित महसूस करने लगी है। ऐसे में अब लोगों को घर में अकेला होने, घर को बंद कर बाहर जाने व बड़ी राशि लेकर बाहर निकलने के दौरान वारदात का खतरा सता रहा है। (निसं)
Published on:
25 Jul 2016 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
