
सब्जी खरीद रही महिला महिला से छीना पर्स
#snatched प्रेमनगर में एक महिला पर झपटटा मारकर उसका पर्स छीनने की वारदात हो गई। यह घटना उस समय हुई जब यह महिला अपने घर के आगे सब्जी की रेहड़ी से सब्जियां खरीदने के लिए पर्स लेकर आई थी। उस समय मौका पाते ही बाइक सवार तीन युवक आए और इस महिला पर झपटटा मारा और पर्स छीनकर ले गए। इस पर्स में करीब 2400-2500 रुपए की नगदी थी। इस सूचना पर सेतिया पुलिस चौकी के कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार पहुंचे। वहां पीडि़ता ने अपने साथ घटना के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवार तीनों युवकों के बारे में सुराग ढूंढने का प्रयास किया। इस बीच, सेतिया पुलिस चौकी में प्रेमनगर निवासी हरी भठेजा ने परिवाद दिया। इसमें बताया कि गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे उसकी मां इंदिरा भटेजा घर के आगे सब्जी की रेहड़ी पर सब्जी खरीद रही थी कि एकाएक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और झपट़टा मार कर पर्स छीन ले गए।
पिछले महीने 19 फरवरी को अंध विद्यालय के सामने छात्रा बुलबुल शर्मा से बाइक सवार दो युवकों ने झपटटा मारकर मोबाइल छीन लिया था। तब सदर पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन अब तक आरोपियो की धरपकड़ तक नहीं हुई है। इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों को भी इस छात्रा के परिजनों ने अपनी पीड़ा सुनाई थी।
Published on:
21 Mar 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
