श्रीगंगानगर. सार्वजनिक निर्माण के एक्सईएन पवन यादव ने अपने निवास में गुरुवार रात को फंदा लगाकर खुदकुशी suicide कर ली। इस दौरान वहां एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस व पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार सुबह भी उनके घर के बाहर लोग पहुंचते रहे।
कोतवाली में तैनात एसआई सुभाष बिश्नोई ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण के एक्सईएन पवन यादव (53) निवासी पंजाबी सिटी ने गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान में उनकी पत्नी व पुत्र मौजूद थे।
मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया। कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने अपनी इच्छा से सुसाइड करने व पुलिस कार्रवाई नहीं करने की बात लिखी है। सुबह सीओ सिटी अरविंद बेरड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया।
मामले की सूचना के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व कर्मचारी भी वहां पहुंच गए।
शुक्रवार सुबह भी विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। इसके बाद उनके घर भी पहुंचे। उनके भाई राजकुमार यादव व अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गए। उनके एक पुत्र हैदराबाद में रहते हैं। जिनको सूचित कर दिया गया है। जो वहां से रवाना हो गए। उनके निवास पर विभागों के कर्मचारियों व रिश्तेदारों आदि का आना लगा रहा।
मृदुभाषी व मिलनसार थे यादव
– सार्वजनिक निर्माण विभाग में कार्यरत एक्सईएन पवन यादव काफी मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे। लोग उनकी इस खासियत की तारीफ करते थे। वे ऑफिस में आने वाले हर व्यक्ति की बात धैर्य से सुनते थे और उसका समाधान करते थे। साइट आदि पर भी उनका श्रमिकों, ठेकेदारों व विभागीय कर्मचारियों तथा शिकायतें लेकर आने वाले लोगों से एक जैसा व्यवहार रहता था। किसी कर्मचारी ने उनको गुस्से या तनाव में कभी नहीं देखा था।