
sadharan sabha
श्रीगंगानगर.
यह कैसा प्रशासन है, लगातार दूषित पानी आ रहा है। इस दूषित पानी को पीने को मजबूर है फिर भी कलक्टर एक्शन लेने की बजाय लीपापोती करने में लगे है। जिला परिषद सदस्य विष्णु भांभू और नाजमसिंह ने दूषित पानी से भरी बोतल जब कलक्टर के समक्ष रखकर दिखाई तो वहां जिला प्रमुख प्रियंका श्योराण और सांसद निहालचंद मेघवाल के साथ साथ विधायक भी इस मुद्दे को गंभीरता से कदम उठाने की बात कहने लगे। गुरुवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सुबह ग्यारह बजकर छब्बीस मिनट पर जैसी ही शुरू हुई तो सीईओ करतार सिंह पूनियां ने पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव पढऩे लगे तो बीच में ही परिषद सदस्य भांभू ने हंगामा मचा दिया।
इसके बाद सादुलशहर विधायक गुरजंट सिंह बराड़ ने अपनी नाराजी व्यक्त करते हुए कहा कि कलक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया था। उनका कहना था कि कलक्टर ने अपना फर्ज नहीं निभाया, यदि ऐसा होता तो सभी विधायकों और जिला परिषद सदस्यों को बुलाकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से रूबरू करवाते। यहां तक कि पंजाब में दौरा कर हकीकत को जनता के समक्ष लाते। पग-पग पर खामियों के बावजूद जनता और जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद सैंपल लिए
यह सुनकर कलक्टर ज्ञानाराम का कहना था कि जब राजस्थान पत्रिका और अन्य समाचार पत्रों में दूषित पानी की खबरें आई तो तत्काल पानी के सैम्पल लेने के आदेश किए गए। पानी में दूषित पानी कम है। बीमारियां पानी से नहीं हो रही है। अधिकारियों से जांच तक कराई जा चुकी है। यह मामला अन्तरराज्यीय है। पंजाब से काला पानी आ रहा है, सरकार के स्तर पर यह मामला निपटाया जा सकता है।
कलक्टर के बयान के बावजूद सदस्य शांत नहीं हुए। हंगामे के बीच जिला प्रमुख ने इस संबंध में अगले कुछ दिनों में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। इस बैठक में कलक्टर ज्ञानाराम, सीईओ करतार सिंह पूनियां, सांसद निहालचंद मेघवाल, अनूपगढ़ विधायक शिमला बावरी, रायसिंहनगर विधायक सोनादेवी बावरी, सूरतगढ़ विधायक राजेन्द्र भादू, सादुलशहर विधायक गुरजंट सिंह बराड़, रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान इन्दुबाला सारस्वत, श्रीकरणपुर प्रधान अमृतकौर, श्रीगंगानगर प्रधान पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे।
Published on:
03 May 2018 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
