22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन का रेलवे मंडल की उच्च स्तरीय समिति ने किया निरीक्षण

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना में गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का किया था चयन

Google source verification

अमृत भारत स्टेशन योजना: रेलवे स्टेशन पर बनेगा सेकंड इंट्री गेट

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन का रेलवे मंडल की उच्च स्तरीय समिति ने किया निरीक्षण

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना में गंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ और गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन का किया था चयन

श्रीगंगानगर.उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना में समिति में उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर के डीआरएम राजीव श्रीवास्वत व रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर गतिशील पवन कुमार गुरावा ने श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। टीम शाम साढ़े पांच बजे आई और घंटा भर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों से पूरी प्लानिंग पर चर्चा की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशन का सेकंड इंट्री गेट का निर्माण किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के भवन का रिमॉडलिंग किया जाएगा। इस दौरान आरक्षण केंद्र व सुलभ कॉम्पलेक्स आदि को हटाया जा सकता है। इस मौके पर श्रीगंगानगर स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी,वाणिज्य निरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा और सीटीआई इंद्राज नोखवाल सहित अन्य रेलवे के अधिकारी व कर्मचारियों की पूरी टीम शामिल हुई। इस दौरान रेलवे की समिति सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ आदि रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया। उल्लेखनीय है कि जनवरी माह में भी समिति ने दौरा किया था।

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छोटे व कम यात्रीभार वाले रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की गई है। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के चारों मंडल के 15-15 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। बीकानेर मंडल में श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ व गोगामेड़ी सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण भी किया गया था। इसके तहत देशभर के एक हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं में विस्तार किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर 15-15 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए रेलवे अधिकारी दौरा कर मंडल वार स्टेशनों पर जाकर यात्री, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल, यात्री संगठनों से सुझाव प्राप्त कर चुके हैं। राज्य के चार मंडलों में यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इसके लिए रेलवे 900 करोड़ रुपए की राशि खर्च कर इन स्टेशनों की सूरत बदलेगी।

इन रेलवे स्टेशनों का किया था चयन
उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रीभार को देखते हुए 15 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। इनमें श्रीगंगानगर, लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, गोगामेड़ी, मंडी डबवाली, सिरसा, हिसार,भिवानी, चरखीदादरी, कोसली, महेन्द्रगढ़, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ का चयन किया गया था। जबकि बीकानेर स्टेशन पहले ही रि-डेवलपमेंट के लिए चुना जा चुका है।

स्टेशन पर सुविधा की जाएगी विकसित
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले रेलवे स्टेशन का मास्टर प्लान तैयार किया गया। श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन का द्वितीय इंट्री गेट का निर्माण किया जाएगा। लंबे प्लेटफॉर्म बनेंगे। गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा। इंटरनेट की सुविधा विकसित की जाएगी। पैदल मार्ग बनेंगे। पार्किंग की सुविधा मिलेगी। रोशनी, छाया व पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी। आरामदायक कुर्सियां लगेंगी। वेटिंगरूम बनाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी।
——-
स्टेशनों के विकास की नई परिकल्पना
भारतीय रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की नीति तैयार की गई है। इस योजना में दूरगामी दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की नई परिकल्पना की गई है। इसके तहत नई सुविधाओं के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं को भी उन्नत किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने आने वाले वर्ष में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना विकसित की गई है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों की मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए चरणों में मास्टर प्लान का क्रियान्वयन करना है।

यह भी करने की प्लानिंग

कई रेलवे स्टेशनों की लंबाई कम है जिससे यात्रियों को ट्रेन से उतरने-चढऩे में परेशानी होती है। प्लेटफॉर्म पर शेड नहीं होने से धूप, बारिश में परेशानी होती है। कुछ स्टेशनों की इमारत भी जर्जर हो चुकी है। कोच इंडीकेटर, अलाउंस सिस्टम, फुटओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय, लिफ्ट, सुलभ कॉम्प्लेक्स जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं।