20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन आते ही बदलना पड़ता है प्लेटफॉर्म

होता है नियमों का उल्लंघन

2 min read
Google source verification
railway station rules Violation

railway station rules Violation

केसरीसिंहपुर. कस्बे के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आने के कुछ मिनट पहले ही यात्रियों को प्लेटफार्म बदलना पड़ता है। ये सिलसिला कई दिन से चल रहा है। ऐसे में ट्रेन पकड़ने की जद्दोजहद के बीच बड़ा हादसा पेश आ सकता है। यात्री मजबूरन रेलवे के नियमों का उल्लंघन करते हैं। दरअसल यहां के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म ऊंचा उठाने का कार्य चल रहा है। जो पिछले कई दिन से जारी है। इस कारण ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक की बजाय दो नंबर प्लेटफार्म पर आती है।

हैरानी की बात ये है कि जब यात्री प्लेटफार्म पर आते हैं तब तक पता नहीं होता कि ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। ट्रेन आने के कुछ मिनट पहले ही जब यह बात पता चलती है तो यात्री अपना सामान लेकर रेलवे लाइनों के ऊपर से ही दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं, जो काफी जोखिम भरा होता है। बच्चों व वृद्ध यात्रियों को बेहद परेशानी होती है। यात्रियों का कहना है कि ये समस्या कई दिन से जारी है। नियमानुसार रेलवे लाइनों को पार करना अपराध की श्रेणी में आता है।

इसमें जुर्माने का प्रावधान है पर रेलवे इस पर गौर नहीं कर रहा और यात्रियों के पास कोई और विकल्प भी नहीं है। ऐसे में रोज नियम तोड़ा जाता है। प्रतिदिन यात्रा करने वाले सुशील, रमेश, जगसीर सिंह आदि ने बताया कि रेलवे को एनाउंस करना चाहिए । वो भी गाड़ी आने से पहले ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो। वहीं अन्य रेलवे स्टेशनों की तरह यहां भी फुट ओवरब्रिज शीघ्र बनाया जाना चाहिए।

इसकी यहां स्वीकृति मिलने की बात कही जा रही है। यात्रियों के अलावा अन्य लोगों को लाइन पार रोजाना करनी पड़ती है। इस सबंध में यहां के स्टेशन अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि ट्रेन आने से पहले ही यात्रीयों को प्लेटफार्म के बारे में बता दिया जाता है। इसमे और प्रयास किए जाएंगे। यहां निर्माण कार्य के चलते कुछ दिनो की परेशानी है।