
रेलवे स्टेशन भी सीसीटीवी कैमरों से महरूम
श्रीगंगानगर.
एक तरफ जहां लोग अपने निजी प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा को लेकर इतना ध्यान दे रहे हैं, वहीं राजकीय उपक्रमों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। रेलवे स्टेशन के यहां भी आए दिन यात्रियों के साथ चोरी आदि की वारदात होती है लेकिन आज तक सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रेलवे नहीं कर पाया है। यहां रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कई साल से चली आ रही मांग के बाद प्रस्ताव तैयार हुआ था, जिसमें श्रीगंगानगर सहित करीब सात बड़े स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस करना था लेकिन प्रस्ताव के कई माह बाद भी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के लिए कोई प्रयास नहीं हुए हैं।
पिछले दिनों यहां यातायात पुलिस की ओर से रेलवे स्टेशन के सामने दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगाने पर चर्चा हुई थी। जिससे स्टेशन से बाहर व अंदर जाने वाले लोगों पर नजर रहे और जरूरत पडऩे पर इन कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा सके। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने व संदिग्धों पर नजर रखने के लिए तथा वारदात होने के बाद आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई व धरपकड़ में मदद के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की गई थी।
इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों की ओर से रेलवे प्रशासन व आरपीएफ व जीआरपी के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे गए थे लेकिन सालों से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। कुछ माह पहले रेलवे प्रबंधन की बैठक में स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की चर्चा हुई और प्रस्ताव तैयार किया गया था लेकिन अभी तक यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ पाया है।
यहां भी पढ़े
Video: पंखे के नीचे सोने को लेकर कर दी हत्या - https://goo.gl/gm2ZoN
आईपीएस के दबाव में काम कर रही पुलिस - https://goo.gl/F9LSCB
हाजिरी के लिए भटकते रहे श्रमिक - https://goo.gl/MYjrgu
तो आईपीसी के तहत होगी कार्रवाई - https://goo.gl/6zHkEB
Published on:
14 Jun 2018 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
