24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बावरी समाज लेगा हर ब्लॉक से 5-5 बेटियां गोद’

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

2 min read
Google source verification
meeting

‘बावरी समाज लेगा हर ब्लॉक से 5-5 बेटियां गोद’

- बेटियों को शिक्षित करने की दिशा में समाज की पहल

-अनूपगढ़ व मेड़ता सिटी की विधायक का होगा सम्मान समारोह

श्रीगंगानगर. बेटियां छू रही है आसमां मुहिम के तहत बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बावरी समाज ने नए शिक्षा सत्र से श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले के हर ब्लॉक से पांच-पांच बेटियां गोद लेने का निर्णय किया है। राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था की श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ व बीकानेर जिले की रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय स्थित लीला धर्मशाला में हुई संयुक्त बैठक में यह निर्णय किया गया।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता गुरमान सिंह चौहान और संस्था के प्रदेशाध्यक्ष व सहायक कृषि अधिकारी पन्ना लाल भाटी ने पांच-पांच बेटियां गोद लेने की घोषणा की है। पूर्व में गोद ली गई श्रीगंगानगर ब्लॉक से सीता देवी,टिब्बी से सुशीला देवी,रायसिंहनगर से सोनू कुमारी, हनुमानगढ़ से पार्वती देवी,पीलीबंगा से कृष्णा देवी सहित हर ब्लॉक से एक-एक बेटी को दस-दस हजार रुपए का फंड एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामग्री वितरित की गई। अनूपगढ़ में अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी व मेड़ता सिटी की विधायक इंद्रा देवी बावरी का 10 फरवरी को सम्मान करने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम में एसई गुरनामसिंह चौहान का सम्मान किया गया।

संगठित होने का आह्वान

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रदेशाध्यक्ष व सहायक कृषि अधिकारी पन्ना लाल भाटी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता गुरमान सिंह चौहान, सेवानिवृत्त एडीपी रामलाल रखावत, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी के पति व प्रदेश संगठन मंत्री प्रभूदयाल बावरी,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.बलदेव सिंह चौहान थे। कार्यक्रम में श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह बावरी, जिला संगठन मंत्री चिरंजी लाल,डारेक्टर सुखविंद्र सिंह हनुमानगढ़,जिलाध्यक्ष कृष्ण चौहान, जिला सचिव कालूराम राठौड़,महिला विंग की जिलाध्यक्ष मंजू चौहान,रायसिंहनगर महिला विंग की ब्लॉक अध्यक्ष रामदेवी बावरी, कनिष्ठ अभियंता अमनदीप कौर व कनिष्ठ लिपिक अनीता चौहान ने कहा कि बावरी समाज की एकता व जागृति के लिए हम सबको संगठित होकर कार्य करना होगा।

कार्यकारिणी का गठन

विकास संस्था की हर ब्लॉक, जिला व प्रदेश स्तर की नई कार्यकारिणी बनाने का निर्णय किया। इस अवसर पर पहली मीटिंग 20 जनवरी को सादुलशहर ब्लॉक व 24 फरवरी को पीलीबंगा ब्लॉक में तय की गई। संगठन विस्तार तथा संस्था की स्मारिका प्रकाशित करना तय किया।

बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग