श्रीगंगानगर. जिले में सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर इलाके में रविवार सुबह पांच बजे दो सौ पुलिसकर्मियों की चालीस टीमों की ओर से 80 स्थानों पर मादक पदार्थ, अवैध शराब व वांछित अपराधियों की धरपकड़ की स्ट्राइक की। जिसमें मादक पदार्थ, अवैध शराब, हथियार बरामद कर अवैध शराब की कई भ_ियां नष्ट की गई। पुलिस इस कार्रवाई से अपराधों से जुड़े व मादक तस्करों में हडक़ंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के निर्देश पर सुबह पांच बजे से पहले ही 15 थानों, पुलिस लाइन से क्वारटी के हथियारबंद कमांडो, डीएसटी टीम की ओर से सूरतगढ़ व श्रीकरणपुर इलाके में 9 थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करों, अवैध शराब निकासी करने वालों, अवैध हथियार रखने वालों आदि के यहां 40 पुलिस टीमों ने 80 जगह रेड डाली गई।
यह भी पढें: https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/police-strike-on-drugs-8269132/
इस कार्रवाई में पुलिस टीमों की ओर से मादक पदार्थ के छह प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सूरतगढ़ में पचास किलोग्राम से अधिक पोस्त बरामद किया गया है। वहीं आबकारी एक्ट के तहत सात प्रकरण दर्ज किए गए हैं। ख्यालीवाला गजसिंहपुर में अवैध शराब की कई भ_ियां नष्ट की गई है। अवैध हथियार से संबंधित दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। 70 से ज्यादा व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं एक वांछित अपराधी भी पकड़ा गया है। पुलिस की ओर से शनिवार को ख्यालीवाला में कराए गए सीमा के तहत जागरुकता कार्यक्रम के बाद अवैध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसी समय इस इलाके में रेड डालने का खाका तैयार कर लिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार सुबह पांच बजे ही पुलिस की टीमों ने अपराधियों के यहां स्ट्राइक शुरू कर दी थी।