19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीस घंटे पहले आ गया रामलीला मैदान में रावण परिवार

https://www.patrika.com/sriganganagar-news/  

2 min read
Google source verification
ravan family

तीस घंटे पहले आ गया रामलीला मैदान में रावण परिवार

श्रीगंगानगर। इलाके में इस बार दशहरे पर्व पर अनूठा प्रयोग सामने आया है। नगर परिषद प्रशासन की ओर से सुखाडिय़ा सर्किल रामलीला मैदान में रावण और उसका परिवार दशहरे दिन की बजाय एक दिन पहले गुरुवार सुबह करीब नौ बजे आ गया। अब तक यह परपंरा चली आ रही थी कि रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय आकार के पुतले दशहरे के दिन ही स्थापित किए जाते है और उसी शाम को दहन की रस्म अदायगी हजारों शहरवासियों को साक्षी बनाने के दौरान होती है। लेकिन इस बार दहन से करीब तीस घंटे पहले गुरुवार सुबह नौ बजे रामलीला मैदान में रावण और उसका परिवार के पुतलों को स्थापित किया गया तो लोगों में उत्साह और उत्सुकता का माहौल बन गया।

सुखाडिय़ा सर्किल से गुजरने वाले राहगीरों के कदम रूक गए। लोग अपने बच्चों के साथ आए और अपने मोबाइल से सेल्फी कर इस दृश्य को कैद कर लिया। नगर परिषद आयुक्त अशोक असीजा ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजकर पचास मिनट पर इन पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके लिए बकायदा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

दस लाख रुपए में रावण परिवार

नगर परिषद प्रशासन ने रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों के अलावा एक पुतला कन्या भू्रूण हत्या का प्रतीक के रूप में और एक लंका का पुतला बनाया है। इन पुतलों को बनाने, स्थापित करने, कुर्सियों और बेरीकेट्स पर करीब दस लाख रुपए का बजट खर्च करने का दावा किया जा रहा है। आचार संहिता लगने के कारण सभापति और उनके पार्षदों का हस्तक्षेप नहीं होने के कारण यह ठेका नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों को दिलवाने में दरियादिली दिखाई है। नगर परिषद आयोजन समिति के प्रभारी निशेष कुमार ने बताया कि दो लाख रुपए रावण पुतलों के लिए, दो लाख रुपए रावण पुतलों के अंदर लगाए गए पटाखों के लिए, दो लाख रुपए बैरीकेट्स और दो लाख रुपए से मंच बनाने और किराये की कुर्सियों के लिए ठेका किया गया है। इतना बजट खर्च होने के बावजूद गुरुवार को रामलीला मैदान में परिषद के टैंकर पानी का छिडक़ाव करते नजर आए।

दो तरह के जारी किए है आमंत्रण पत्र

नगर परिषद प्रशासन ने इस दशहरे के लिए आमंत्रण पत्र अलग अलग जारी किए है। एक आमंत्रण पत्र सफेद रंग के कागज पर राष्ठ्रीय पर्व जैसे गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर आमंत्रण पत्र की तर्ज पर प्रकाशित करवाकर बंटवाए है। तो दूसरा वीआईपी गैलेरी के लिए जारी किया है, इसकी बकायदा भगवान राम की फोटो और पिछले साल पुतले दहन की फोटो और प्रिंटिंग रंगीन है। इसमें अधिकतम दो व्यक्तियों के लिए एंट्री करने का दावा किया गया है। खासबात तो यह कि इस गेट पास कार्ड को चुनिंदा लोगो के लिए बांटा गया है।