
जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए भी सिफारिश हावी
श्रीगेंगानगर। इलाके में जर्जर हो चुकी सड़कों की सेहत सुधारने के लिए नगर परिषद और यूआईटी ने करीब सवा करोड़ रुपए का बजट खर्च करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अलग अलग ठेकेदारों को कामकाज बांटा हैं। यूआईटी ने पिछले दिनों 75 लाख रुपए का ठेका देकर जर्जर पड़ी सड़कों की मरम्मत कराने के लिए अधिकृत किया हैं। लेकिन इस ठेकेदार ने जनप्रतिनिधियों के कहने पर बैँक कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, राज्य कर्मचारी कॉलोनी और माॅडल कॉलोनी तक दायरा सीमित रखा हैं। जबकि सड़कों की हालत जवाहरनगर सैक्टर छह, सात और आठ के अलावा जाखड़ कॉलोनी, जोगिन्द्र कॉलेानी में ज्यादा हो रखी हैं। इसके बावजूद इसे गंभीरता से नहीं लिया हैं। वहीं विवेकानंद कॉलोनी, रामदेव कॉलोनी और दो और अन्य कॉलोनियों की सड़कों की मरम्मत कराने के लिए बीस लाख रुपए का अलग ठेका दिया हैं। लेकिन इस ठेका फर्म ने महज खानापूर्ति की हैं। कई जगह बिल बनाने के लिए खानापूर्ति की गई हैं। इस संबंध में न्यास प्रशासन के पास शिकायत होने के बावजूद एक्शन नहीं लिया हैं।इधर, नगर परिषद ने रवीन्द्र पथ सहित बाजार एरिया, सिविल लाइन्स एरिया, ब्लॉक एरिया, पुरानी आबादी एरिया में सड़कोें पर बने गडढों को भरने के लिए ठेकेदार को पचास लाख रुपए का ठेका दिया था। इस ठेकेदार ने रवीन्द्र पथ और रेलवे स्टेशन पर सीसी रोड की तरह पेचवर्क कराए भी लेकिन वहां कई जगह बने गडडों को दुरुस्त नहीं किया हैं। इस कारण रवीन्द्र पथ और स्टेशन रोड की पूरी तरह मरम्मत नहीं हो पाई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सत्रह में से पन्द्रह सड़कों को बनाने के लिए एक ही ठेक फर्म को अधिकृत किया हैं। पीडब्ल्यूडी की एक्सईएन मोना गुप्ता ने बताया कि ब्लेक स्टोन फर्म को पन्द्रह सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए अधिकृत कियागया हैं। पन्द्रह जुलाई को सीएम अशोक गहलोत ने एक साथ पूरे प्रदेश में वैचुअर्ल से शिलान्यास किया था। शहर में बनने वाली इन सड़कों पर दस करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी की ओर से बनने वाली इन सड़कों का पूरा निर्माण अब विधानसभा चुनाव के उपरांत किया जाएगा। इन सड़कों की सूची में मुख्य रूप से एक सौ फीट रोड से डाल कॉलोनी तक सीसी रोड 33.71 लाख रुपए, पायल सिनेमा सेतिया कॉलोनी से बसंती चौक तक रिकारपेट का कार्य 78.75 लाख रुपए, वार्ड 54 में विभिन्न कारपेट कार्य 45 लाख रुपए, पदमपुर रोड कल्याण भूमि की दीवार के साथ से हरमिलापी कॉलोनी तक सीसी रोड 38.50 लाख रुपए, भरतनगर में विभिन्न सड़क पर 28.13 लाख रुपए, आजाद टाकीज से गंग कैनाल रोड तक सड़क रिकारपेट कार्य एक करोड़ 87 लाख 43 हजार, जगदम्बा कॉलोनी में विभिन्न स्थानों पर कारपेट कार्य साढ़े 37 लाख रुपए, मोती पैलेस से मल्टीपरपज स्कूल तक और संपत बस्ती में विभिन्न सड़क पर 41.60 लाख रुपए, जेसीटी मिल से सुखवंत सिनेमा से होते हुए पुरानी आबादी थाना तक सीसी रोड 92 लाख 40 हजार रुपए, गंगासिंह चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए लक्कड़मंडी टी प्वाइँट तक स़ड़क 60 लाख रुपए, कोडा चौक से इंदिरा चौक तक सड़क रिकारपेट कार्य 1 करोड़ 35 लाख रुपए, भगतसिंह चौक से पायल सिनेमा तक सड़क रिकारपेट कार्य 82.50 लाख रुपए, कोडा चौक से पुरानी आबादी सब्जी मंडी तक सड़क रिकारपेट कार्य 60 लाख रुपए, पुरानी आबादी रवि चौक से हनुमान चौक तक सड़क रिकारपेट पर 24 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
Published on:
16 Sept 2023 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
