13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ कि बीस घंटे तक घुल रही बिजली

जिले के अवाय में 20 घंटे बंद रही विद्युत आपूर्ति

less than 1 minute read
Google source verification
Turning off the power supply

Turning off the power supply

जैसलमेर (नाचना). जिले के एक गांव में पैड़ों में उलझी लाइन के टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो बीस घंटे बाद बहाल हो पाई। गौरतलब है कि सोमवार शाम करीब पांच बजे घुल हुई बिजली दूसरे दिन मंगलवार को बहाल हो पाई। इधर लगातार बीस घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को कईं तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी। लोगों को बारिश के बीच अंधेरे में रात बीतानी पड़ी। जानकारों के अनुसार नाचना जीएसएस से अवाय गांव तक विद्युत लाइन लगाई गई थी। सोमवार शाम पांच बजे बारिश के दौरान इन्दिरा गांधी मुख्य नहर के 1212 आरडी के पास लगे वन विभाग के पेड़ों के बीच से निकलती विद्युत लाइन टूट गई। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।

हादसा टला

जानकारों के अनुसार जिस समय विद्युत तार टूटकर गिरे उस समय वहां मौके पर कोई नहीं होने से हादसा नहीं हो सका। नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।