
Turning off the power supply
जैसलमेर (नाचना). जिले के एक गांव में पैड़ों में उलझी लाइन के टूट जाने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई, जो बीस घंटे बाद बहाल हो पाई। गौरतलब है कि सोमवार शाम करीब पांच बजे घुल हुई बिजली दूसरे दिन मंगलवार को बहाल हो पाई। इधर लगातार बीस घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को कईं तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी। लोगों को बारिश के बीच अंधेरे में रात बीतानी पड़ी। जानकारों के अनुसार नाचना जीएसएस से अवाय गांव तक विद्युत लाइन लगाई गई थी। सोमवार शाम पांच बजे बारिश के दौरान इन्दिरा गांधी मुख्य नहर के 1212 आरडी के पास लगे वन विभाग के पेड़ों के बीच से निकलती विद्युत लाइन टूट गई। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई।
हादसा टला
जानकारों के अनुसार जिस समय विद्युत तार टूटकर गिरे उस समय वहां मौके पर कोई नहीं होने से हादसा नहीं हो सका। नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।
Published on:
09 Aug 2016 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
