श्री गंगानगर

रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद देना होगा टेस्ट

-चुनाव आयोग ने इस बार शुरू किया सर्टिफिकेट प्रोग्राम

2 min read
रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद देना होगा टेस्ट

श्रीगंगानगर.

विधानसभा चुनाव में तैनात किए जाने वाले रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को इस बार प्रशिक्षण के बाद एक टेस्ट भी देना होगा, जिसे पास करने वालों को ही चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। श्रीगंगानगर जिले के 12 आरएएस अधिकारियों को दो चरणों में 4-4 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम बैच का प्रशिक्षण 13 से 16 जुलाई और द्वितीय बैच को 23 से 26 जुलाई तक जयपुर में होगा।

हर बैच में 6 आरएएस अधिकारी होंगे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया गया है। यह सर्टिफिकेट उन अधिकारियों को जारी होंगे, जो पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होंगे। तहसीलदार स्तर के अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी जाएगी। चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभा चुनाव से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी दी जाएगी।

इसमें आदर्श आचार संहिता, चुनाव के दौरान प्रत्याशी की ओर से व्यय पर निगरानी, पोस्टल बेल्ट, नाम वापिसी, उम्मीदवारों की योग्यता, उनके नामांकन, पॉलिंग पार्टियों का प्रबंध, मतगणना, नतीजों की घोषणा आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को परीक्षा देनी होगी। पास होने पर ही उन्हें विधानसभा चुनाव में अहम जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी।


इनका कहना है
चुनावों के लिए प्रशिक्षण और टेस्ट एक सामान्य प्रक्रिया है। इस बारे में जिला मुख्यालय पर भी समय-समय पर जानकारियां दी जाती रही हैं।
यशपाल आहूजा, उपखण्ड अधिकारी, श्रीगंगानगर।

Read More News...

शहर के इस स्कूल में नही है लड़कियों के लिए शौचालय की व्यवस्था पढिये पूरी रिपोर्ट - https://goo.gl/Hqik6u

पंजीयन के लिए चक्कर पर चक्कर - https://goo.gl/xCeuDY

करना था शिलान्यास, बना दी आफत - https://goo.gl/kuXyZF

पानी निकासी नहीं हुई तो सड़क पर ही दे दिया धरना - https://goo.gl/4cqtZy

Published on:
12 Jul 2018 08:35 am
Also Read
View All

अगली खबर