
meeting
श्रीगंगानगर.
चक पांच ई छोटी के मुरब्बा नंबर 25 को अब आवासीय क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। अब सद्भावना नगर खड्ढ़े में गंदा पानी सप्लाई बंद कर दी गई है और गंदा पाना अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी)में जाना शुरू हो गया है। इस कारण यह क्षेत्र अब खाली हो रहा है।क्षेत्र में बारिश के पानी की निकासी के लिए आगे खड्ढ़े खाली करवा दिए हैं। इसके लिए 20 बीघा भूमि ठेके पर ली गई है। पूर्व में न्यास ने इस क्षेत्र में योजना बनाकर आवास विक्रय किए थे। इन खड्ढों में अब मिट्टी डलवाकर इसको विकसित किया जाएगा। इन खड्ढ़ों में मिट्टी एलएंडटी कंपनी से गिरवाकर खड्ढ़ों को समतल किया जाएगा। नगर विकास न्यास (यूआईटी) की शुक्रवार को अध्यक्ष संजय महीपाल की अध्यक्षता में उन्हीं के कक्ष में हुई बैठक में निर्णय किया गया। इसके अलावा शुगर मिल भूमि के लिए राज्य सरकार के साथ हुए एमओयू के अनुसार आगे की कार्रवाई संचालित करने के लिए यूआईटी सचिव को पाबंद किया गया। इसके अलावा शहर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय किए गए।
इन बिंदुओं पर हुई चर्चा
श्रीगंगानगर में राजस्थान राज्य शुगर मिल लिमिटेड की भूमि निष्पादन के लिए एमओयू की पूरी कार्रवाई के लिए सचिव को करवाने के लिए पाबंद किया है। नगर निकायों की वर्तमान सीमा वृद्धि के संबंधि में राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने तय किया गया। इसके लिए सचिव को अधिकृत किया गया। नगर विकास न्यास ने विभिन्न योजनाएं बनाई गई और भूमि अवाप्ति करने की कार्रवाई की गई तो बहुत से प्रकरणों में वाद-दायर करने पर प्रकरण न्यायालय में चले गए। इसके लिए यूआईटी अध्यक्ष,सचिव,भूमि अवाप्ति अधिकारी,अधिशाषी अभियंता एवं एटीपी की कमेटी बनाई गई। होर्डिग आदि लगाने की समयावधि बढ़ाना तय किया गया। सुखाडिय़ा नगर स्थित कम्यूनिटी सैंटर की बकाया राशि वसूली करने, निर्माण कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय कार्यों की समय-समीक्षा बढ़ाने, निर्माण शाखा के कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए वाहन स्वीकृत कराने, चक एक एफ छोटी मुरब्बा में नंबर 18-19 एसटीपी से शेधित पानी की निकासी में एक अतिरिक्त संबंध स्वीकृत करवाने का निर्णय किया गया।
इनकी रही भागीदारी
यूआईटी हुई बैठक में विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता केके कस्वां,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता वीके जैन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनम मनोचा, वरिष्ठ नगर नियोजक बीकानेर सुग्रीम सिंह व यूआईटी सचिव कैलाशचंद्र शर्मा शामिल हुए।
Published on:
02 Feb 2018 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
