
सामणे होवे 'यार ता नचणा पैंदा है...
श्रीकरणपुर. कस्बे में प्रसिद्ध सूफी गायक कंवर ग्रेवाल का जादू सोमवार रात दर्शकों से सिर चढ़ कर बोला। भीड़ देखकर ऐसा लगता था जैसे कि कस्बे सहित आसपास का पूरा इलाका ही वहां उमड़ पड़ा हो। लोग जहां उनकी एक झलक के लिए बेताब दिखे। वहीं, हर कोई पसंदीदा गायक ग्रेवाल को अपने मोबाइल में कैद करने में व्यस्त दिखा। मौका था नगरपालिका के निकट स्थित दरगाह लखदाता पीर व बाबा भैरोंनाथ मंदिर की ओर से हुए चौथे उर्स व मेले का।
खचाखच भरे पंडाल में सोमवार रात चिर-परीचित अंदाज में काली कमली ओढ़कर गायक कंवर ग्रेवाल जैसे ही मंच पर पहुंचे लोगों ने अपनी सीट से खड़े होकर बड़ी गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। पहले ही गीत सामने होवे यार तां नचना पैंदा है लोग झूमने लगे। ग्रेवाल ने मस्त बना देण गे बीबा, टिकटा दो लै लईं, इश्क तेरे विच जोगण होई, तुम्हे दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी किसी से दिल लगाकर तो देखो और वाह वाह मौज फकीरां दी आदि प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
दरगाह पर चिराग रोशन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। दूर तक बैठे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी वीडियो स्क्रीन्स के माध्यम से प्रसारण किया गया। गायक विक्की चावला व राजा वर्मा ने भी रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम में एसडीएम मूलचंद लूनिया, एडिशनल एसपी अमृतपाल जीनगर, डीएसपी दुर्गपाल सिंह और सीआई राजकुमार राजोरा आदि भी शामिल हुए। सेवादार टीटू नागपाल, शरद अग्रवाल, अनिल रस्सेवट, विशाल छाबड़ा, राजा सोनी, बलदेवराज मल्होत्रा, रिम्पी शर्मा, राधेश्याम सिडाना, रवि हीर, पवन आहुजा, नरेश बिलंदी व पवन बंसल आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। मंच संचालन राजकुमार मुंजाल ने किया।
मां बाप का करें सम्मान...
सूफी गायन के दौरान ग्रेवाल ने उपदेश व संतों की बाणी सुनाकर श्रद्धालुओं को वश में कर लिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रेवाल ने बेटी बचाने बेटी पढ़ाने, मां बाप की सेवा करने, संतों का सम्मान व भगवान की भक्ति करने का संदेश दिया।
Published on:
22 Oct 2019 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
