No video available
श्रीगंगानगर. इलाके में होली से पहले अंतिम कार्य दिवस पर बुधवार को स्कूलों में रंगोत्सव होली धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षकों ने छात्रों को होली के त्योहार और जीवन में रंगों के महत्व के बारे में बताया। वहीं बच्चों ने अबीर गुलाल लगाकर शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। जवाहरनगर इंदिरा वाटिका में कई स्कूलों के बच्चों ने आकर खूब रंग जमाया। स्कूल संचालिका रुपिना शर्मा अरोड़ा ने बताया कि बच्चों ने भी होली पर विशेष टी शर्ट पहनकर इस रंगोत्सव में शामिल होकर होली उत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। सुबह से लेकर दोपहर तक स्कूल प्रबंध समिति की ओर से डीजेसाउंड के अलावा बच्चों को खाने और पीने की सुविधा दी। स्कूल की अध्यापिका ने भी होली के इस स्पेशल कार्यक्रम में बचपन की याद ताजा की। पंजाबी, हिन्दी और हरियाणवी गीतों पर स्कूली बच्चों ने जमकर डांस कर होली इस उत्सव को यादगार बना दिया।