20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विज्ञान मेला से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और जज्बे को मिलेगा बढ़ावा

-राजकीय बालिका उमावि नंबर 2 के तत्वावधान में जिला स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान मेला का समापन्न

2 min read
Google source verification
विज्ञान मेला से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और जज्बे को मिलेगा बढ़ावा

विज्ञान मेला से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और जज्बे को मिलेगा बढ़ावा

-राजकीय बालिका उमावि नंबर 2 के तत्वावधान में जिला स्तरीय तीन दिवसीय विज्ञान मेला का समापन्न

श्रीगंगानगर.विज्ञान मेले के माध्यम से दैनिक जीवन में विज्ञान एवं तकनीक के प्रयोग की दृष्टि को विकसित करने की कोशिश हो रही है।बच्चों में इसी वैज्ञानिक सोच और जज्बे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला-2022 का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 2 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर के तत्वावधान में गगनपथ स्थित श्री अरोड़वंश सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रांगण में संपन्न हुआ। एडीइओ मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि स्कूली बच्चों की प्रतिभाओं को तराशने व विज्ञान परियोजनाएं विद्यार्थियों को कई क्षेत्रों में सीखे गए कौशल पर भरोसा करने के लिए मजबूर करती हैं। जिनमें पढऩा,आलोचनात्मक सोच,लेखन,गणित और कंप्यूटर शामिल हैं। बच्चों में वर्तमान चुनौतियों का हल ढूंढने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग से एडीइओ एडीइओ वेदप्रकाश जलंधरा,दो नंबर स्कूल से मेला आयोजक प्रधानाचार्य पवन सेतिया,अरोडवंश विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन कुक्कड़,प्रधानाचार्य किरण गहलोत,लक्ष्मी,अशोक शर्मा व राजकुमार वर्मा आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापिका ममता आहुजा ने किया। मॉडल में 16 कैटगरी में जूनियर व सीनियर विद्यार्थी शामि हुए। जबकि क्विज जूनियर वर्ग और सेमिनार सीनियर वर्ग की एक-एक केटेगरी सहित कुल 18 केटेगरी रही।
तीन दिवसीय विज्ञान मेला में कुल छात्र 110 व छात्रा 119 सहित 229 संभागी शामि हुए। इसमें प्रदर्शन प्रतियोगिता,सेमीनार प्रतियोगिता व क्विंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

-------
विज्ञान मेला में यह विद्यार्थी रहे प्रथम स्थान पर

विज्ञान मेला में सूचना और संचार प्राद्योगिकी में उन्नति प्रथम स्नेहा मेहरा,पर्यावरण अकुकू सामग्री जसमीत सिंह,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता गगनदीप,परिवहन और नवाचार लोकेश कुमार,पर्यावरण संबंधी चिताएं यश सोनी,वर्तमान नवाचार के साथ एतिहासिक विकास अजय कुमार,हमारे के लिए गणित मोनिका चौधरी प्रथम रही है। दिव्यांग के लिए उपयोगी प्रादर्श एक से सात में दुर्गेश झटवाल,कुनाल,नवदीप सिंह,प्रीत,दुर्गेश,गुरप्रीत कौर,खुशदीप कौर,धनंजय,धु्रव,सेमीनार में संगम और क्विज में हर्षिता प्रथम स्थान पर रही।

-----------
22 से 25 के तक राज्य स्तरीय आयोजन बीकानेर में

एडीइओ मल्होत्रा ने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान मेला 22 से 25 नवंबर को बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर प्रथम आए सभी संभागी हिस्सा लेंगे।

--------------------

विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल रहे विद्यार्थी हुए सम्मानित

मुकेश आडिटोरियम में शुक्रवार को यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमैंट की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इमें भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को और तेजी से बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट बनाकर विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल हुए। टाइनी टॉट्स स्कूल के अध्यापक मनोज स्वामी ने बताया कि नवजोत,हर्षदीप,परगट व दिव्या चौहान ने बनाए प्रोजेक्ट डिफेंस रोबोट को प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए दिया गया। द्वितीय पुरस्कार चार हजार रुपए प्रोजेक्ट साइंस सिटी रहा। इसको कनिष्क,लवदीप, सुखविंदर,दिलप्रीत ने बताया। तीसरी परियोजना स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक है जो हर्षित खुराना, रोनित शर्मा और दीप सिंह ने बनाई है। यह परियोजना विशेष रूप से नेत्रहीन व्यक्ति के लिए बनाई गई है जिसके द्वारा वे बाधाओं से टकराते नहीं हैं।चौथा प्रोजेक्ट स्मार्ट डस्टबिन है जो दिव्यांशु और आदित्य ने बनाया था। यह स्वचालित डस्टबिन है जब कोई इसमें से आता है तो यह अपने आप खुल जाता है।