एसई ने कहा: 18 जिलों में काम किया ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं
ग्रामीणों ने एसई को घेरा, मुख्य गेट बंद कर लगाया ताला
चार जैड में पेयजल संकट
श्रीगंगानगर. ग्राम पंचायत चार जैड की महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश प्रसाद जोरवाल का घेराव किया और मुख्य गेट बंद कर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने एसई को खरी-खरी सुनाई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में लंबे समय से जलापूर्ति नहीं हो रही। तीन वाई से ट्यूबबैल का खारा पानी सप्ताह में एक दिन मुश्किल से आता है। ग्रामीण तीन पुली से जा रही पाइप लाइन से पानी लेने के लिए एनओसी की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। इस मुद्दे पर एसई से बहस हुई।
हंगामे के बीच एसई जोरवाल ने कहा कि 18 जिलों में काम किया है, ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। इस पर ग्रामीण देवकरण नायक आदि ने कहा कि आप बोलने से नहीं रोक सकते। पुलिस ने बीच-बचाव किया। गौरतलब है कि मुख्य गेट पर ताला लगाकर हंगामा करने पर एसई जोरवाल ने पुलिस को मौके पर बुला लिया था। इसके बाद ग्रामीण गेट पर धरना लगाकर बैठ गए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय में मटका फोड़े थे। तब अधिकारियों ने सोमवार को एनओसी जारी करने का आश्वासन दिया था।
शहर से मिलेगा पानी, ग्रामीण करेंगे देखभाल
एसई ऑफिस में अधिशासी अभियंता (शहर) रवि बवेजा, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) सतीश अरोड़ा, सहायक अभियंता जसराम टाक, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम कुमार, चार जैड के सरपंच बेअंत सिंह, ग्रामीण देवकरण सहित अन्य ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई। वार्ता में एक्सइएन बवेजा ने कहा कि शहर से चार जैड को पानी देने के लिए एनओसी जारी कर दी जाएगी, लेकिन पानी सप्लाई व योजना का रख-रखाव आदि की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्र के एक्सइएन की होगी। इस पर सहमति बनी। अब तीन ईंच की पाइप लाइन से मुख्य हैड वैक्स से चार जैड को पानी की पाइप लाइन देने का निर्णय हुआ है। साथ ही इसकी एनओसी भी ग्रामीणों को दी जाएगी।
खारे पानी से परेशान
कमला देवी व सुनीता एक बार पुलिस के साथ भिड़ गई। उन्होंने कहा कि तीन वाई से एक दिन ट्यूबवैल का खारा पानी आता है। मजबूरी में एक-एक हजार रुपए देकर पानी टैंकरों से डलवाया जा रहा है।
दस लाख का बजट भी हो रखा है स्वीकृत
पंचायत समिति श्रीगंगानगर ने ग्राम पंचायत 4 जैड में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए 10 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर रखा है। जबकि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहर से चार जैड को जोडऩे के लिए एनओसी नहीं दे रहा।