22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर डूबते देख पार्षदों ने किया प्रदर्शन

Seeing the city sinking, councilors demonstrated- आयुक्त की अनदेखी: डीजल के बिल पर साइन नहीं करने पर पानी निकासी अटकी

2 min read
Google source verification
शहर डूबते देख पार्षदों ने किया प्रदर्शन

शहर डूबते देख पार्षदों ने किया प्रदर्शन

श्रीगंगानगर। कलक्टर साब, पूरा शहर पानी से लबालब हैं, कार्यवाहक आयुक्त ने अपना मोबाइल बंद कर लिया हैं। जनरेटर चलाने के लिए डीजल की सप्लाई नहीं हो रही हैं, डीजल आपूर्ति कर्ता के बिलों पर अफसरों ने साइन करने से इंकार कर दिया हैं। अफसरों की लापरवाही से पूरा शहर डूब जाएगा। पार्षदों ने इन शब्दों के साथ जिला कलक्टर अंशदीप को खरी खरी सुनाई। इन पार्षदों का कहना था कि दस दिन पहले भी आपको अवगत कराया था कि कार्यवाहक आयुक्त शिवा चौधरी नगर परिषद में नियमित रूप से नहीं आ रही हैं और न ही पत्रावलियों पर साइन कर रही हैं। यहां तक कि डीजल, पेट्रोल की सप्लाई करने वाले बिलों के साइन करने से इंकार कर रही हैं।

ऐसे तो नगर परिषद का संचालन कैसे चलेगा, आप ही बताओ। इन पार्षदों का कहना था कि शहरहित में उचित कदम उठाओ नहीं तो सड़कों पर उतरने को मजबूरने होंगे। इस दौरान पार्षदों विजेन्द्र स्वामी, अमरजीत सिंह गिल, फहीम हसन, बंटी वाल्मीकि, रमेश शर्मा, अमित चलाना, हेमंत रासरानियां, ओमी मित्तल आदि मौजूद थे।
इस दौरान कलक्टर ने कार्यवाहक आयुक्त शिवा चौधरी के साथ सभापति की मीटिँग करने का आश्वासन दिया। इससे पहले पार्षदों ने कार्यवाहक आयुक्त बदलने की मांग की तो कलक्टर का कहना था कि तबादला सूची में आरएएस सविना बिश्नोई को यहां आयुक्त लगाया गया हैं, वे यहां ज्वाइनिंग करेगी या नहीं, इस संबंध में गुरुवार को तस्वीर साफ हो सकेगी।
इधर, कलक्टर के आदेश पर एडीएम सतर्कता हरीसिंह मीणा, उपखंड अधिकारी संजय अग्रवाल और कार्यवाहक आयुक्त शिवा चौधरी ने पुरानी आबादी और गुरुनानक बस्ती के गडढा क्षेत्र का दौरा किया। एसडीएम अग्रवाल ने बताया कि पहले बिजली की आपूर्ति बाधित थी लेकिन बाद में सुचारू से बिजली की आपूर्ति होने पर पानी निकासी की मोटरें का संचालन किया गया।

जनरेटर की व्यवस्था कराई गई हैं। अलग अलग गडढा क्षेत्र पर नगर परिषद के कार्मिकों की डयूटियां लगाई गई हैं। पानी किसी भी सूरत में निकासी हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इधर, बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद हल्की बूंदाबादी के बाद लगातार हुई भारी बरसात ने अग्रसेननगर चौक क्षेत्र, सुखाडि़या मार्ग, गगन पथ, उदाराम चौक से लेकर ट्रक यूनियन पुलिया तक, गौशाला मार्ग, रवीन्द्र पथ पर दुकानदारों को दुकानें बंद करने को मजबूर कर दिया। इन इलाकों में बरसात इतनी ज्यादा अधिक थी कि लोग अपना कामकाज समेट कर घर जाना उचित समझा। इधर, जवाहरनगर क्षेत्र के शिक्षाविद तेज प्रताप यादव ने बताया कि अग्रसेननगर चौक में मुख्य नाले पर अतिक्रमण ने पानी निकासी में बाधा डाल रखी हैं। इस अतिक्रमण कोहटाने के लिए नगर परिषद का अमला बैरंग लौट चुका हैं।