22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीबिजयनगर में मनाई शहीद उधम सिंह की जयंती

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

less than 1 minute read
Google source verification
Shaheed Udham Singh

श्रीबिजयनगर में मनाई शहीद उधम सिंह की जयंती

श्रीबिजयनगर में मनाई शहीद उधम सिंह की जयंती

शहीद उधम सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट होने एवम शहीद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया किया

श्रीबिजयनगर.कस्बे में शहीद उधम सिंह की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बुधवार को नई धानमंडी स्थित शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर कम्बोज महासभा की ओर से शहीद का जनमोत्स्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। नई धानमण्डी में सुबह से ही समाज के लोग एकत्र होने लग गए थे।

उधम सिंह की प्रतिमा पर सामूहिक रूप से मालार्पण किया गया । कम्बोज महासभा के अध्यक्ष गुरमेज सिंह जोसन ने शहीद उधम सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज को एकजुट होने एवम शहीद के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया किया।

इस अवसर पर कम्बोज महासभा के कोषाध्यक्ष अमरीक सिंह थिंद,करणीजी वितरिका के अध्यक्ष तरसेम सिंह,गुरप्रीत सिंह,रणजोत सिंह,निरंजन सिंह,हरबंस सिंह,जगदीश,सुखमन सिंह थिंद, बलदेव सिंह,व साधु सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।