
जूडो में शेर सिंह ने भारत को दिलाया ‘कांस्य’
-श्रीकरणपुर के जूडो कोच ने बढ़ाया मान, नागरिकों ने किया अभिनंदन
श्रीकरणपुर.
कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप-2018 में क्षेत्र के जूडो कोच डॉ.शेर सिंह ने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। विजेता का रविवार को यहां पहुंचने पर खेल प्रेमियों और नागरिकों ने अभिनंदन किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक व जूडो कोच डॉ.शेर सिंह पूर्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में रेफरी व तकनीकी अधिकारी भी रह चुके हैं।
कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता में कांस्य जीतकर उनके आगमन पर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में जूडो संघ के जिलाध्यक्ष बूटासिंह गिल, तहसील खेलकूद समिति के सचिव बलदेव सैन, अजायबसिंह बुट्टर, अरुण चौधरी व रशवेग सिंह सहित अन्य नागरिकों ने विजेता के साथ कोच राजविंद्रसिंह संधू व टीम प्रभारी लवदीप सिंह का भी अभिनंदन किया। इसके बाद गुरुद्वारा सिंह सभा में हुए आयोजन में प्रधानाचार्य नवराजसिंह लखियां, सुखविंदर राम, दलीप कुमार, कर्म सिंह, पुष्प लापड़ा व प्रहलादराय छाबड़ा ने डॉ.सिंह की उपलब्धि की सराहना की।
16 देशों के खिलाड़ी हुए थे शामिल
डॉ.सिंह ने ‘पत्रिका’ को बताया कि कॉमनवेल्थ जूडो एसोसिएशन की ओर से 4 से 10 नवंबर के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 16 देशों भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, केन्या, माल्टा, बांग्लादेश, पाकिस्तान, सिंगापुर, बोस्तवाना, दक्षिण अफ्रीका, जमैका, श्रीलंका, मारीशियस, मोजबिंका, जाम्बिया व नाइजीरिया के 40 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रत्येक दो वर्ष के अंतराल पर होने वाली प्रतियोगिता पिछली बार आस्टे्रलिया में हुई थी तथा अब अगली बार इंग्लैंड में होगी। डॉ.सिंह ने बताया कि 50 वर्षीय आयुवर्ग तथा 73 किग्रा से कम भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में वे भारतीय खिलाड़ी से ही पिछड़ गए।
Published on:
11 Nov 2018 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allश्री गंगानगर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
