19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत पढिये पुरी रिपोर्ट एक क्लिक मे

-सीनियर डीसीएम ने रेलवे स्टेशन पर सफाई सर्वे का लिया जायजा

2 min read
Google source verification
railway station

श्रीगंगानगर.

रेलवे स्टेशनों पर सफाई सर्वेक्षण का जायजा लेने के लिए मंगलवार को बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम अभय शर्मा गंगानगर पहुंचे। वे जयपुर-कोटा एक्सप्रेस से सुबह यहां आए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेलवे के रेस्ट हाउस में पत्रिका से बातचीत करते हुए अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर इन दोनों सफई सर्वे किया जा रहा है।

गरिमा पेटियों पर चार साल से ताले

इसके लिए डीआरएम के निर्देश पर टीमें गठित की गई हैं, जो चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगी। उनका प्रयास होगा कि देश के रेलवे स्टेशनों में बीकानेर और श्रीगंगानगर के रेलवे स्टेशन अहम स्थान पर रहे। सफाई सर्वे के दौरान सफाई ठेकेदार के प्रतिनिधि को भी मंगलवार को मौके पर बुला लिया गया था। जहां-जहां सफाई व्यवस्था का अभाव दिखा, वहां तुरंत सफाई के निर्देश दिए गए।

बच्चों को काम और ओवरटाइम का मिलेगा भुगतान


पार्र्किंग स्थल पर लगेंगी टाइल्स
सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर में पार्र्किंग स्थल की भी मरम्मत करवाई जाएगी। पार्किग स्थल पर नई टाइलें लगाने का काम किया जाएगा। अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के एक नम्बर प्लेटफार्म को पूरे तौर से कवर किया जाएगा। जहां शैड नहीं है, वहां नया शैड बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन के बाहरी स्वरूप को भी बदलने का काम किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर जमा होने वाले कचरे को इधर-उधर न फेंककर इसे निस्तारित करने की व्यवस्था की जाएगी। सीनियर डीसीएम शाम को जयुपर कोटा ? एक्सप्रेस से बीकानेर रवाना हो गए।

यहां भी पढ़े

कचरा प्वांइट से किसान हो रहे परेशान, प्रदुषित हो रहा वातावरण - https://goo.gl/PMKdMm

किसी को भी मकान किराये पर देने से पहले कर ले ये काम नहीं तो हो सकता है पुलिस केस - https://goo.gl/W59nV3

सरपंच पर हमले के आरोपितों पर नहीं हो रही कार्रवाई... - https://goo.gl/RvcYSw