scriptश्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन तक जयपुर नहीं जाएगी | Shri Ganganagar-Bandra train will not go to Jaipur for 71 days | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन तक जयपुर नहीं जाएगी

-रींगस से रूट बदलेगा, खाटू श्यामजी जाने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी

श्री गंगानगरMay 24, 2024 / 12:06 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इस कार्य के दौरान जयपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 4 व 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के कारण मार्ग परिवर्तित रेलसेवाओं का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। इस कारण श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेल 71 दिन तक जयपुर नहीं जाएगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवा 28 मई से 6 अगस्त 24 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेल सेवा भी 29 मई 24 से 7 अगस्त 24 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

जयपुर जंक्शन स्टेशन न जाकर ट्रेन सीधी रींगस से फुलेरा जाएगी

  • जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस परिवर्तन में श्रीगंगानगर से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए रींगस तक जाने वालो को कोई परेशानी नहीं होगी। ट्रेन का रूट रींगस से बदलेगा। इस कारण जयपुर जंक्शन स्टेशन न जाकर ट्रेन सीधी रींगस से फुलेरा जाएगी। इसके बाद ट्रेन निर्धारित रूट से ही बांद्रा जाएगी।

इस गाड़ी का मार्ग भी बदला

  • इसी क्रम में गाड़ी संख्या 20497 रामेश्वर-फिरोजपुर रेल सेवा 4 जून से 6 अगस्त 24 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेल सेवा एक जूनसे 3 अगस्त 24 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Hindi News/ Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन तक जयपुर नहीं जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो