scriptएक माह बाद श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी रवाना | Patrika News
श्री गंगानगर

एक माह बाद श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी रवाना

यात्रियों को मिली राहत, पहले दिन सैकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर में 581 यात्रियों ने किया सफर

श्री गंगानगरMay 23, 2024 / 11:39 am

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.करीब एक माह बाद श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी गाड़ी बुधवार अलसुबह 4.20 बजे श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के लिए रवाना हुई। रेल के फिर से संचालन से होने यात्रियों को राहत मिली है। पहले दिन गाड़ी में सैकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर में 581 यात्रियों ने किया सफर किया। सामान्य यात्रियों की संख्या भी बहुत ज्यादा रही। विदित रहे कि यह गाड़ी किसान आंदोलन की वजह से एक माह से बार-बार रद्द की जा रही थी। इस कारण यात्रियों को हरिद्वार जाने में दिक्कत हो रही थी। हरिद्वार के लिए यही एकमात्र गाड़ी यहां से चलती है। सोमवार शाम को किसान आंदोलन समाप्त हो गया। इसके बाद रेलवे ने सभी गाडिय़ों का संचालन शुरू कर दिया था। इस गाड़ी का श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर रैक ही नहीं था। इस कारण यह गाड़ी मंगलवार की बजाए बुधवार को रवाना हुई। उल्लेखनीय है कि इस गाड़ी का रैक ऋषिकेश से मंगलवार शाम को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा।

ऋषिकेश इंटरसिटी में बहुत ज्यादा रही भीड़

रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक वेदप्रकाश शर्मा के अनुसार श्रीगंगानगर से विशेषतौर पर हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा रही। इस गाड़ी में श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से पहले दिन के लिए 581 यात्री सैकंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर की बुकिंग हुई थी। इससे रेलवे को तीन लाख दो हजार 85 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसके अलावा इस गाड़ी में सामान्य कोच में यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा थी। गाड़ी पूरी तरह से खचाखच भरी हुई थी।
पीपल पूर्णिमा पर स्नान दान सबसे बड़ा पुण्य
पंडित शिवदयाल शास्त्री के अनुसार स्नान और दान के लिए वैशाख की पूर्णिमा का पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। वैशाख की पूर्णिमा पर गंगानदी, तालाब और सरोवर में स्नान करने का विशेष महत्व है। श्रीगंगानगर जिले की विभिन्न तहसीलों से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु हरिद्वार में स्नान के लिए श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी गाड़ी में रवाना हुए हैं। श्रीविजयनगर तहसील क्षेत्र के गांव दो एपीडी निवासी माडू राम ने बताया कि हरिद्वार में पूर्णिमा स्नान के लिए इस क्षेत्र से बड़ी संख्या में हरिद्वार गाड़ी से बुधवार को रवाना हुए। कुछ श्रद्धालु गुरुवार सुबह भी रवाना होंगे।

श्रीगंगानगर से हरिद्वार ट्रेन में चल रही लंबी वैटिंग

श्रीगंगानगर से हरिद्वार के लिए श्रीगंगानगर-ऋषिकेश गाड़ी संचालित की जा रही थी।
श्रींगानगर से हरिद्वार जाने के लिए यात्री सबसे ज्यादा इसी ट्रेन में ही यात्रा करते हैं। लेकिन किसान आंदोलन के चलते करीब एक महीने तक इस ट्रेन का संचालन बंद था। अब आंदोलन की समाप्ति के बाद अब इस रेल सेवा को मंगलवार को बहाल किया गया है। अब इस ट्रेन में सैकंड एसी व थर्ड एसी और स्लीपर तक लंबी प्रतीक्षा सूची चल रही है। वहीं,बीकानेर-ऋषिकेश गाड़ी की भी यही स्थिति चल रही है। इसमें भी स्लीपर,सैकंड एसी व थर्ड एसी में वेटिंग चल रही है।

…अब हो पाएगी हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित

श्रीगंगानगर से हरिद्वार अस्थियां विसर्जित करने के लिए जाने वाले लोगों को पिछले एक माह से बहुत ज्यादा परेशानी झेल रहे थे। खासतौर से परिजनों का निधन होने पर उनकी अस्थियां विसर्जित नहीं हो पा रही थी। तत्काल में भी लोगों को इन दिनों टिकट नहीं मिल पा रहा है। नतीजा यह है कि शहर के कई श्मशान गृहों पर इस समय भी अस्थियां रखी हुई हैं।

    Hindi News/ Sri Ganganagar / एक माह बाद श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी रवाना

    ट्रेंडिंग वीडियो