18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive : श्रीकरणपुर में शानदार जीत के बाद रुपिन्दर सिंह कुन्नर का पहला इंटरव्यू, ‘पत्रिका’ के सवाल – दिए ये जवाब

Shri Karanpur MLA Rupinder Singh Kooner Ruby Interview : भाजपा सरकार में मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराकर कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर ने बड़ी जीत हासिल की है। चुनाव में जीतने के फ़ौरन बाद 'पत्रिका' ने उनसे बातचीत की। पेश है बातचीत के मुख्य अंश -

2 min read
Google source verification
Shri Karanpur Assembly Seat MLA Rupinder Singh Kooner Ruby Interview

करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम में सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर रूबी ने अपनी जीत का श्रेय इलाके की जनता को दिया है। चुनाव जीतने के बाद मतगणना स्थल पर कुन्नर ने 'पत्रिका' से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की सही मायने में जीत है। करणपुर क्षेत्र के इस चुनाव की नजरें पूरे देश की लगी हुई थी।


सवाल : ऐसा क्या चमत्कार हुआ कि भाजपा के कद्दावर नेता कहे जाने वाले टीटी को हार मिली?

रूबी- दरअसल, मेरे पिता सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर के कराए गए विकास कार्य और फिर से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के बनने के दौरान उनके निधन होने पर लोगों ने अपनी श्रद्धाजंलि के तौर पर मेरे पक्ष में वोट पोल किया। भाजपा ने प्रत्याशी टीटी को मतदान से पहले राज्यमंत्री बनाया, आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई। मंत्री बनाकर जनता को प्रभावित करने का तरीका भाजपाइयों ने किया तो इलाके की जागरूक जनता ने अपनी प्रतिक्रिया के रूप में भाजपा को यह जवाब दिया है।

सवाल : अब आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता क्या रहेगी?

रूबी- फिरोजपुर फीडर का जीर्णोद्धार कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि श्रीगंगानगर जिले में किसानों को अपनी खेती के लिए पर्याप्त सिंचाई पानी मिल सके।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 10 दिन का मंत्री सुख, हार के साथ त्यागना होगा पद, भजनलाल सरकार को लगा करारा झटका

सवाल : कांग्रेस की सरकार नहीं है फिर आप जनता की अपेक्षा पर खरे कैसे उतरोगे?

रूबी- यह सही है कि कांग्रेस की सरकार नहीं लेकिन बीच का रास्ता निकालते हुए यह प्रयास किया जाएगा कि जनता से किए गए वायदों को पूरा किया जाएं। इसके लिए पूरी कांग्रेस टीम के साथ पुरजोर तरीके से इलाके का सर्वांगीण विकास करवाएंगे।

ये भी पढ़ें : कार की छत पर चढ़कर गोविंद सिंह डोटासरा का ज़बरदस्त डांस, जानें ये VIDEO क्यों हो रहा VIRAL?

मिली आचार संहिता से राहत

तीन माह से लगी चुनाव की आचार संहिता से अब राहत मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन होने पर यह चुनाव स्थगित हो गया था। ऐसे में चुनाव आयोग ने यहां पांच जनवरी को मतदान कराया जबकि मतगणना सोमवार को हुई। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 9 अक्टूबर 2023 को आचार संहिता लागू की थी, यह आचार संहिता पांच दिसम्बर सुबह तक चली। करणपुर स्थगित चुनाव को देखते हुए इसी दिन शाम को वापस आचार संहिता दस जनवरी तक लागू कर दी।