रैकिंग में सीकर राज्य में सिरमौर,जबकि श्रीगंगानगर तीन स्थान पिछड़ कर 23 वें स्थान पर रहा
-राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने जारी की शिक्षा विभाग की रैंकिंग
-कृष्ण चौहान
श्रीगंगानगर.प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्व शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद शिक्षा विभाग की हर माह रैकिंग जारी कर रहा है। जनवरी माह की रैकिंग में शिक्षा नगरी सीकर पूरे राजस्थान में सिरमौर रहा है जबकि चूरू जिला प्रदेश में दूसरे और बूंदी जिला प्रदेश में तृतीय स्थान रहा है। जबकि श्रीगंगानगर जिला प्रदेश में पिछले माह से तीन स्थान पिछड़ कर 23 वें नंबर पर रहा है। जबकि नवंबर 2022 में जिला प्रदेश में तृतीय स्थान रहा था। शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के लिए लगातार रैंकिग गिरना चिंता की बात है। वहीं शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला का गृह जिला बीकानेर पंद्रहवें नंबर पर रहा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई शिक्षा रैंकिग में श्रीगंगानगर जिला पिछले दो माह से पिछड़ रहा है। हालांकि नवंबर माह से शिक्षा विभाग ने रैंकिग के 44 बिंदुओं के स्थान पर नए 13 बिंदु शामिल कर 15 बिंदुओं के आधार पर रैंकिग जारी कर रहा है।
कलक्टर ने भी दी थी थी हिदायत
10 जनवरी को जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने जिले के सवा पांच सौ संस्था प्रधानों की एक निजी स्कूल में मीटिंग कर एक-एक बिंदु पर विस्तृत चर्चा कर जिले की शिक्षा विभाग की रैंकिग में सुधार करने करने के लिए निर्देशित किया था।
———-
शिक्षा विभाग के प्रयास नहीं आए काम
शिक्षा विभाग ने जिले की रैंकिग बढ़ाने के लिए विभाग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया। इसमें बिन्दु संख्या 1 में सुधार के लिए छह ब्लॉक में घड़साना,करणपुर, रायसिंहनगर,सादुलशहर,श्रीगंगानगर और सूरतगढ़ का स्कोर बढ़ाने के लिए शिक्षक से प्रतिदिन एप के माध्यम से किए गए कार्य की प्रगति की पीइइओ,यूसीइइओ व संस्था प्रधान के माध्यम से प्रभावी मॉनिटरिंग की गई। बिन्दु संख्या 2 में सुधार के लिए संबंधित परीक्षाओं,पुरस्कारों,छात्रवृत्तियों से लाभान्वित बालक-बालिकाओं की संख्या की प्रविष्ठि विद्यालय लॉगिन में रैंकिंग मॉड्यूल में एक सप्ताह में पूर्ण करवाई गई। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग तक की गई। बिन्दु संख्या 3 में सुधार के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति 95 प्रतिशत या अधिक करने के लिए कक्षाध्यापक के माध्यम से पीटीएम,एसएमसी,एसडीएमसी बैठकों में अभिभावकों को अधिकतम उपस्थिति के लाभ बताकर उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश की गई। बिन्दु संख्या 4 में सुधार के लिए प्रत्येक संस्था प्रधान को पाबंद किया गया कि वह स्वयं प्रभावी प्रबोधन करते हुए प्रतिमाह रोटेशन में न्यूनतम 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को पुस्तकालय से पुस्तकें आवंटित करवाई गई तथा रैंकिंग मॉड्यूल में प्रतिमाह इसकी प्रविष्ठि करवाएंगे। बिन्दु संख्या 5 में वर्तमान में सुधार संभव नहीं है परंतु बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा से पूर्व यथासंभव अधिकतम प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर एवं गुणवत्तापूर्ण परिणाम के लिए उपचारात्मक कक्षाओं व अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर आगामी सत्र के लिए इस बिंदु पर अधिकतम अंक अर्जित करने की योजना पर ठोस किया गया।
ड्रॉप आउट्स व अनामांकित बालक को प्रवेश
बिंदु संख्या 6 में भी वर्तमान में सुधार की संभावना नहीं है,परंतु आगामी सत्र में 10 प्रतिशत नामांकन वृद्धि के लिए नवीन सत्रारंभ में ही प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य किया जाएगा। बिन्दु संख्या 7 में अंक सुधार के लिए अनूपगढ़,करणपुर, पदमपुर,रायसिंहनगर,सूरतगढ़ और विजयनगर में ड्रॉप आउट्स व अनामांकित बालक-बालिकाओं को निकटतम विद्यालय में प्रवेश करवाकर समस्त पंचायतों को उजियारी पंचायत घोषित करवाने का प्रयास किया गया। बिन्दु संख्या 8 में केवल एक ब्लॉक विजयनगर के अंकों में सुधार अपेक्षित है। वर्तमान में जनाधार प्रमाणीकरण में जिले के प्रगति 80 प्रतिशत से अधिक है,इसे 100 प्रतिशत करने के लिए जनाधार से वंचित विद्यार्थियों को सूचीबद्ध किया जाकर आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। बिन्दु संख्या 9 में अंक सुधार के लिए प्रत्येक ब्लॉक में ज्ञान संकल्प प्रभारी नियुक्त कर यह प्रयास किया गया कि पूर्व विद्यार्थी मंच का सहयोग प्राप्त करते हुए अंशदाताओं की संख्या बढ़ाई गई। अल्प अंशदान तीन अधिक अंशदाता,अच्छा जनसहयोग की अवधारणा पर कार्य करते हुए ज्ञान संकल्प के माध्यम से सतत् राशि,सामग्री प्राप्ति प्राप्त कार्य किया जाएगा। बिन्दु संख्या 12 में आवश्यक डेटा की फीडिंग के अभाव में उपलब्धि शून्य रही थी डेटा फीडिंग का कार्य पूर्ण करवाया गया।
—————–
टॉप 5 जिले
जिला रैंकिंग
सीकर 1
चूरू 2
बूंदी 3
नागौर 4
सवाईमाधोपुर 5
——-
फिसड्डी 5 जिले
टोंक 33
दौसा 32
उदयपुर 31
धौलपुर 30
बाड़मेर 29
———–
krishan chauhan, [01-02-2023 08:55]
शिक्षा विभाग की राज्य भर की जनवरी माह की रैकिंग में श्रीगंगानगर जिला तीन स्थान की गिरावट के साथ 23 वां स्थान पर रहा है। हालांकि इस माह विभाग की गाइड लाइन के अनुसार 15 बिंदुओं के अनुसार कार्य करने के लिए सभी संस्था प्रधानाओं व सीबीइओ को पाबंद किया गया था। फरवरी माह में रैंकिग में सुधार करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
पन्ना लाल कड़ेला,सीडीइओ,शिक्षा विभाग,श्रीगंगानगर।